सत्यखबर, कैथल
एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हाथ जोड़कर लोगों को इकट्ठा ना होने का निवेदन कर रहे हैं दूसरी तरफ कांग्रेस के आला नेता लोगों को इकट्ठा करके उनकी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। कैथल के मॉडर्न टाउन में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला शनिवार को सैंकड़ों लोगों को साथ लेकर करीब कई घंटे तक खड़े रहे। दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने ना तो खुद मास्क पहन रखा था और उसके नजदीक कई अन्य लोगों ने भी मास्क नहीं पहन रखा था। उससे भी दिलचस्प बात यह है कि पोस्टर और लाव लश्कर के साथ आए सुरजेवाला ने मॉडल टाउन के उस इलाके को सेनेटाइज करने के लिए यह भीड़ इकट्ठी की थी जिसे एक हफ्ते में दो बार पहले ही सेनेटाइज कराया जा चुका है। हरियाणा स्पेशल पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन रॉकी मित्तल ने इस गंभीर मामले में रणदीप सुरजेवाला पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। इस मसले पर हरियाणा स्पेशल पब्लिसिटी चेयरमैन रॉकी मित्तल ने कैथल एसपी शशांक कुमार सावन और कैथल जिले के कोरोना नोडल अधिकारी आईजी हरीदीप दून को शिकायत दर्ज की है। दोनों की अधिकारियों ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। कैथल जिले में कोरोना पॉजिटिव का एक केस कंफर्म हो चुका है।
दरअसल, पब्लिक के सामने क्रेडिट लेने की होड़ में भारी संख्या में लोगों के साथ आए रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल इलाके में हजारों लोगों की जान दांव पर लगा दी है। लॉकडाउन के एक हफ्ते के बाद रणदीप सुरजेवाला को उनके इलाके को सेनेटाइज करने का ख्याल आया। फिर क्या था उन्होंने प्रशासन से सेनेटाइज मशीन मंगवाई और उस मशीन को पहले अपने पोस्टरों से लाद दिया। उसके बाद उन्होंने कैथल के अलग अलग इलाके के भारी संख्या में लोगों को इकट्ठा किया और उसके बाद आबड़ ताबड़ में इसी भीड़ के साथ सेनेटाइज करने के लिए इलाके में निकल गए। रणदीप सुरजेवाला ने शहर के जिन लोगों को इकट्ठा किया और वह सभी अलग अलग इलाके से थे। इस भीड़ में अगर किसी भी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण हुए तो यह शहर के लिए बहुत ही घातक साबित हो सकता है। जानकारी के अनुसार रणदीप सुरजेवाला को मॉडल टाउन के कुछ लोगों ने बताया भी कि इस इलाके में दो बार सेनेटाइजेशन हो चुका है लेकिन पब्लिसिटी के प्यासे रणदीप सुरजेवाला ने कुछ भी सुनने से इनकार कर दिया और कैथल के कई इलाकों में इस जमावड़े के साथ चलते रहे।
इस पूरे प्रकरण पर हरियाणा स्पेशल पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन रॉकी मित्तल का कहना है कि बात सेनेटाइजेशन की नहीं है, सेनेटाइज कितनी बार भी करवाओं लेकिन इस तरह से भीड़ इकट्ठा करना किसी भी सूरत में सही नहीं है। अभी दो दिन पहले ही उन्होंने विशेषतौर पर पूरे मॉडल टाउन इलाके को सेनेटाइज करने का प्रबंध करवाया था लेकिन इस तरह से भीड़ उन्होंने नहीं इकट्ठी करी थी। रॉकी मित्तल ने कहा कि पूरे देश में अगर दो से ज्यादा लोग इकट्ठे होते हैं तो उस पर एफआईआर दर्ज कर मुकदमा हो सकता है। मेरी मांग है कि इस तरह की गैरजिम्मेदाराना हरकत करने पर कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला पर एफआईआर दर्ज की जाए और जल्द से जल्द उनपर एक्शन लिया जाए ताकि देश की जनता को पता चल सके की कोरोना संकट के समय आज इमरजेंसी के हालात में जनता और नेता सब बराबर हैं। इस तरह की हरकत कोई भी करेगा तो उसपर एक्शन लिया जाएगा।
Copper scrap insurance Copper scrap inventory control Metal waste processing
Copper cable, Eco-friendly scrap metal handling, Scrap copper sales
Aluminium scrap purity standards Scrap aluminium ferrous metal Metal scrap market research
Scrap metal market trends Ferrous material recycling industry news Iron reprocessing and repurposing
Ferrous material user experience, Iron recycling services, Recycling Sustainability