सत्यखबर,चढ़ीगढ़,ब्युरो रिपोर्ट
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्त के आग्रह पर लॉकडाउन में फंसे 10 कश्मीरी लोगों को मदद मुहैया करवाई है. जिसके लिए महबूबा मुफ्ती ने आभार जताया है. कश्मीर से आए छात्रों के लॉकडाउन में फंसे होने की सूचना सोशल मीडिया पर महबूबा मुफ्ती को मिली. जिसके बाद उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दुष्यंत चौटाला से उनके खाने रहने में मदद के लिए आग्रह किया.
आपको बता दे की महबूबा मुफ्टी के इस ट्वीट के बाद दुष्यंत चौटाला ने तुरंत उन छात्रों को मदद मुहैया करवाई. कश्मीर से आए छात्रों ने बताया कि वह तीन चार महीने के लिए हर साल हरियाणा में पार्ट टाइम जॉब के लिए आते हैं. क्योंकि कश्मीर में इस समय में बर्फ पड़ी होती है. इस वजह से उनकी वहां पढ़ाई नहीं होती. वह पढ़ाई के साथ-2 यहां कैटरिंग का काम करते हैं.
Aluminium recycling trends Recycling aluminium market dynamics Metal waste collection