कहा: श्रीराम नवमीं घर पर रहकर ही मनाएं: अरविंद शर्मा
सत्यखबर, सफीदों: विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोरोना महामारी के चलते लोग श्रीराम नवमीं व श्री हनुमान जयंती पर्व घर पर रहकर ही मनाएं। सरकार द्वारा लागू लॉकडाऊन का पालन करना भी किसी पूजा से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि श्रीराम भक्त राजकीय निर्देशों का पालन करते हुए विजय महामंत्र श्रीराम जयराम जय जयराम का जप करें। घर में रहकर स्वाध्याय करें, श्रीराम चरित मानस व हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए भगवान से कोरोना महामारी को विश्व से दूर करने के लिए प्रार्थना करें। वहीं 2 अप्रैल को श्रीराम नवमीं पर्व पर अपने घरों के बाहर या अंदर सांय ठीक साढ़े 7 बजे नौ दीपक जलाएं तथा श्रीराम व श्री हनुमान मंगल आरती करें। इसके अलावा पर्यावरण शुद्धता के लिए परिवार के सदस्यों के साथ खुद हवन करें। लॉकडाऊन के दौरान भगवान श्रीराम व श्री हनुमान के जीवन प्रसंग से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा स्थापित आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे कोरोना से निपटने के लिए जरूरी सेवाओं में जुटे प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों, डाक्टरों, पैरामेडीकल स्टाफ, मीडिय़ा, सफाई कर्मियों व अन्य कर्मचारियों को कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करें। वहीं नि:सहाय लोगों की सेवा में जुटी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का तन, मन व धन से साथ दें।
Aluminium scrap repurposing innovations Aluminium drilling scrap recycling Scrap metal reprocessing and reclaiming
Metal reuse center Ferrous material recycling inspection Iron waste reclaimer
Ferrous material business management, Iron scrap refining, Scrap metal end markets
buy lasuna generic – himcolin for sale cheap himcolin generic