सत्यखबर,पलवल,मुकेश कुमार
उपायुक्त नरेश नरवाल ने जिला के सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाऊन अवधि के दौरान बेवजह घूमने वाले बाइकर्स व झुंड बनाकर घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए। कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया गया है ऐसे में लॉकडाऊन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाए। उन्होंने यह निर्देश मंगलवार की सांय जिला सचिवालय स्थित सभागार में जिला के सभी विभागाध्यक्षों व ड्यूटी मजिस्ट्रेट की बैठक को संबोधित करते हुए दिए।
साथ ही अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठ ने जिला में आवश्यक वस्तुओं की आपूॢत सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को जिला की किरयाना, थोक विक्रेता, फ्रूट एवं वेजीटेबल मर्चेंट एसोसिएशन की बैठक ली। जिला सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि लॉकडाऊन के उपरांत आगामी निर्देशों के अनुसार सभी थोक विक्रेता आवश्यक वस्तुओं की आपूत के लिए तैयार रहें। जिला प्रशासन हर परिस्थिति में आपके सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।
Aluminium scrap quality assurance Aluminium scrap remelting Scrap metal disposal
Urban metal scavenging Ferrous scrap valuation Iron reclamation facility
Ferrous materials reprocessing, Iron recovery centers, Scrap metal regenerating facility