सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
भारत लॉन टेनिस एकेडमी के तत्वाधान में चार दिवस टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों के 16 से 18 आयु वर्ग के लड़के-लड़कियां भाग ले रहे हैं। टेनिस एकेडमी के प्रशिक्षक रामधन शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 6 सितम्बर तक खेली जायेगी। उन्होंने बताया कि पहले दिन के मुकाबलों में लड़कों के अण्डर-18 आयु वर्ग में पंजाब के नवनीत चहल ने हरियाणा के जतिन नैन को 6-2, 6-2 से, उत्तरप्रदेश के अमन कुमार ने उत्तराखण्ड के देवांश को 6-4, 6-0 से, राजस्थान के हिमांशु तहलियानी ने हरियाणा के हिमांशु को 6-4, 7-5 से, उत्तरप्रदेश के एम्बीसियस गोल्डस्मिथ ने हरियाणा के अमनदीप राठी को 6-1, 6-2 से हराकर अगले दौर मेें प्रवेश किया। वहीं अण्डर-16 आयु वर्ग में हरियाणा के मोहित ने भारत शांडिल्य को 6-2, 6-4 से व जतिन नैन ने निलेश आर्य को 6-3, 6-3 से हराकर अगले राउंड में स्थान पक्का किया। उन्होंने बताया कि 4 सितम्बर से लड़कियों के मुकाबले शुरू होंगे।
Scrap metal reutilization services Ferrous material reclamation and recycling Iron scrap reprocessing facility
Ferrous metal salvage, Iron scrap collection, Metal reclamation and reprocessing solutions
Aluminium scrap sustainability Scrap aluminium compactor Metal recycling regulations