सत्य खबर, नई दिल्ली
बाॅलीवुड अभिनेता सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी के बाद जहां मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है वहीं इस मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की हिरासत में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने कथित तौर पर दावा किया है कि उसने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को कोई धमकी भरा लेटर नहीं भेजा है।
हालांकि बिश्नोई ने पुछताछ में यह बात कबूल की है कि पहले उसने अपने गिरोह के सदस्य संपत नेहरा के जरिए सलमान खान को धमकी दिया था लेकिन इस बार सलमान खान को कोई पत्र नहीं लिखा गया है। बिश्नोई ने बताया कि मेरा साथी गोल्डी बराड़ कनाडा में हैं और उनकी सलमान खान से कोई दुश्मनी नहीं है। लेकिन लॉरेंस बिश्नोई ने ये बात कबूल की कि वो पहले भी सलमान खान को मारने की कोशिश कर चुका है। स्पेशल सेल की पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने 2018 में दिए बयान का हवाला देते हुए बताया कि उसने गैंग्स्टर संपत नेहरा को सलमान को मारने का काम सौपा था।
पत्नी की लगी सरकारी नौकरी तो पति ने कर डाला ये खौफनाक काम
लेकिन ये घटना जोधपुर के बयान से पहले की है।तब की जब सलमान खान फ़िल्म रेडी की शूटिंग में व्यस्त थे। लौरेंस ने बताया कि वो बिश्नोई जाति से आता है और काला हिरण उनके लिए पवित्र होता है सलमान ने उसे मारकर गलत किया था। उसे लगा कि अगर वो काले हिरण को मार देता है तो रास्थान की बिश्नोई जाति में उसका रुतबा बढ़ जाएगा और वो राजनीति में चला जायेगा। लेकिन उसका प्लान फेल हो गया। जब संपत नेहरा को काम सौंपा तो नेहरा ने सलमान के घर गैलेक्सी की रेकी भी की थी। उसने पाया था कि सलमान कड़ी सुरक्षा के बीच रहता है ऐसे में सलमान खान को पास से मारना आसान नही था। इसके लिए बाकायदा एक राइफल खरीदी गई थी जिससे दूर से निशाना लगाया जा सकता था। राइफल करीब 4 लाख में आई थी। लेकिन संपत नेहरा काम को अंजाम तक पहुचता उसके पहले ही किसी अन्य मामले में बंगलौर में पकड़ा गया। जब उससे पूछताछ हुई तो उसने लॉरेंस बिश्नोई का नाम ले लिया । जून 2018 में सलमान को मारने का बयान जो लॉरेंस ने दिया था वो बयान उस समय भी खूब सुर्खियों में था। जोधपुर कोर्ट के बाहर लॉरेंस बिश्नोई पुलिस कस्टडी में था पत्रकारी ने उससे पूछा कि उसने सलमान को मारने की कोशिश की है । तो उसने कहा कि हां की है । उसे मारेंगे। जब मारेंगे तो सबको पता चल जाएगा। लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को मारने की सुपारी 2011 में ही दे दी थी उनका प्लान था कि फ़िल्म रेडी की शूटिंग के दौरान ही सलमान को दूर से निशाना लगाकर मार देंगे।लेकिन लॉरेन्स बिश्नोई का आदमी काम को अंजाम देता उसके पहले ही गिरफ्तार हो गया।
सूत्रों ने आगे कहा कि बिश्नोई ने उन्हें बताया कि अभी हाल फिलहाल सलमान को मारने की कोई धमकी नही दी है उसके मुताबिक प्रचार के लिए किसी अन्य गिरोह या मसखरा ने यह खत भेजा होगा। रविवार को स्पेशल सेल ने बिश्नोई को एक अदालत में पेश किया था और पांच दिनों के लिए हिरासत में भेज दिया गया।
Aluminum scrap reuse and repurposing Aluminum recycling logistics Metal waste smelting