सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं हलका नारायणगढ़ के पूर्व विधायक चौधरी राम किशन गुज्जर ने विधानसभा नारायणगढ़ के गांव टोका, झिड़ीवाला, डेरा, हमीदपुर व शाहपुर का दौरा कर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी लोकप्रियता से घबराए लोकदल, भाजपा, बसपा व कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मिलकर एक षडयंत्र रचकर उन्हें झूठे मामले में फंसाया जिसमें उन्हें जेल जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें राजनीतिक रूप से आगे बढने से रोकना चाहते थे। उन्होंने कहा कि भले ही ये लोग कानूनी रूप से मेरे चुनाव लडऩे में अड़चन पैदा कर दें तो भी जिस व्यक्ति को मैं विधानसभा का टिकट दिलावाउंगा उसे कामयाब कराने में मेरा साथ देना ताकि आपको दो दो विधायक मिल सकें और आपकी सभी मांगें पूरी हो सकें। उन्होंने न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उन्हें न्याय मिलेगा। गुज्जर ने कहा कि नारायणगढ़ क्षेत्र की जनता ने उन्हें दो बार विधायक बनाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में हलका नारायणगढ़ का पूरा विकास करवाया और रोजगार के मामले में हलका नारायणगढ़ के हजारों बेरोजगार युवकों को मैरिट के आधार पर रोजगार दिलवाया। उन्होंने का कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू हुए विकास कार्यों का रेय भाजपा के नेता ले रहे हैं जबकि भाजपा के नुमाईंदे के कार्यकाल में यानि पिछले साढे चार वर्षों से नारायणगढ़ हलका विकास के मामले में पीछे चला गया। भाजपा के कार्यकाल में हलका नारायणगढ़ में सिर्फ लूट खसूट, अवैध खनन व गुंडागंर्दी हो रही है।चौधरी राम किशन गुज्जर ने कहा कि इस बार उत्तरी हरियाणा की नेता कुमारी शैलजा को मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिलना चाहिए तो उत्तरी हरियाणा विकास एवं रोजगार के मामले में फिर से प्रदेश में आगे आयेगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनाव में चौधर को उत्तरी हरियाणा में लाने की लड़ाई है जिसके लिए सभी को एकमत होकर व मिलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना होगा। इस अवसर पर राजबीर राणा, गुरविन्द्र सिंह, पवन धीमान, देश बंधु जिंदल, नरेन्द्र देव शर्मा, राज कुमार धीमान, अमित वालिया, संदीप नखड़ौली, श्याम लाल धीमान, सतपाल सिंह, जगन नाथ धीमान धीमान, सेठपाल, बंसी लाल, केशो राम, चमन लाल, राजेश कुमार सैनी, रमेश कुमार, सानू राम, विजय शर्मा, अरविंद धीमान, योगेश नगौली सहित भारी संख्या में ग्रामीण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
Aluminium scrap energy efficiency Aluminium scrap safety standards Metal reclaiming and utilization solutions