सत्यखबर रतिया (अशोक ग्रोवर) – घग्गर नदी के दूषित पानी का मुद्दा कल लोकसभा में कल पूरी तरह से गूंजा सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष हिमाचल से लेकर पंजाब हरियाणा से गुजरने वाली घग्गर नदी के दूषित पानी का मामला प्रमुखता से उठाया और घग्गर नदी में बहने वाले दूषित पानी के समाधान के लिए गुहार लगाई। सुनीता दुग्गल ने लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय से समाधान करने की मांग की पंजाब राज्य की फैक्ट्रियों का दूषित पानी घग्गर नदी में डाले जाने से घग्गर नदी पूरी तरह से दूषित हो चुकी है और इसे अनेकों बीमारियां फैल चुकी हैं।
हिमाचल से पंजाब होते हुए हरियाणा से गुजरने वाली यह घग्गर नदी में भले ही अब बरसाती पानी आया हो मगर इसके आगे पीछे फैक्ट्रियों का दूषित पानी आने से घग्गर नदी के किनारे बसे लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है और लोग हेपेटाइटिस सी, व कैंसर, जैसी भयानक बीमारियों की चपेट में हैं। रतिया क्षेत्र के लोगों ने अनेकों बार इस घग्घर नदी के दूषित पानी का मामला कई बार राजनेताओं के समक्ष उठाया वह धरने प्रदर्शन भी किए मगर कोई समाधान नहीं हुआ अब सांसद द्वारा लोकसभा में मामला उठाए जाने के बाद लोगों को उम्मीद बंधी है कि इस घग्गर नदी के दूषित पानी का समाधान जरूर होगा ।
Copper scrap market analysis Copper scrap export regulations Scrap metal reclaiming strategies
Copper cable recycling benefits, Metal reclaiming process, Copper scrap repurposing
Scrap metal reclamation and reprocessing Ferrous metal reclaiming Iron salvage services
Ferrous material collection services, Iron reprocessing center, Metal recycling and reclaiming center
Scrap metal environmental impact Ferrous material recycling industry Iron recycling and reclamation center
Ferrous waste recycling industry, Iron scrap reclamation and reuse, Scrap metal reclamation and salvage