Haryana
लोक अदालत में 398 मामलों में से 21 मामलों का मौके पर हुआ निपटान
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- सिविल जज सीनियर डिवीजन मुनीष नागर की अध्यक्षता में कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें कुल398 मामले सामने आये, जिनमें से गठित पीठ द्वारा 21 मामलों का मौके पर निपटान किया गया। जज मुनीष नागर ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत लोगोंं के लिए फायदेमंद […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सिविल जज सीनियर डिवीजन मुनीष नागर की अध्यक्षता में कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें कुल398 मामले सामने आये, जिनमें से गठित पीठ द्वारा 21 मामलों का मौके पर निपटान किया गया। जज मुनीष नागर ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत लोगोंं के लिए फायदेमंद होती है। क्योंकि अदालत में आपसी रजामंदी से समझौते होते हैं और व्यक्ति का समय और पैसे की बचत होती है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को चाहिए कि वो समझदारी से काम लेते हुए कोर्ट में जाने की बजाय पंचायती तौर पर अपना पक्ष रखे, ताकि समय रहते उसको इंसाफ मिल सके। लोक अदालत में 89 बैंक रिकवरी मामलों में से 4 मामले निपटाये गये, जिनसे 4 लाख 30 हजार रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त एनआई एक्ट के 7 मामलों का निपटारा किया गया। मोटर वाहन दुर्घटना मामलों में सभी 204 मामले लंबित रहे। इसके अलावा पानी के 37 मामलों में से एक का निपटान हुआ और 18 हजार 340 रूपये वसूले गये, दीवानी मामलो में 15 में से 7 मामले, घरेलू विवाद से संबंधित 3 मामलों में से दोनों पक्षों की सहमति से 2 मामला सुलझ गये। इस अवसर पर एडवोकेट दीपक गिड़ा, राजेश मोर, नाजर राजबीर चहल, रीडर बलजीत नैन, कुलदीप शर्मा, प्रवीण चहल आदि उपस्थित थे।