सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – कस्बे के तखाणा मोड़ के पास लोगों ने उस समय एक ट्रक को रूकवाकर चालक की धुनाई कर डाली, जब ट्रक चालक तेज रफ्तार व लापरवाही से ट्रक चला रहा था। ट्रक चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से ट्रक चलाते हुए रेलवे ओवरब्रिज पर कई वाहन चालकों को चपेट में लिया और इसके साथ ही ट्रक चालक ने तखाणा मोड़ के पास एक मोटरसाईकिल को भी टक्कर मारी। तुरंत ही लोगों ने एकत्रित होकर ट्रक को थोड़ी ही दूर ऐन मौके पर ट्रक को रूकवाकर ट्रक चालक को नीचे उतारा और उसकी धुनाई शुरू कर दी।
मौके पर मौजूद लोग रामकुमार, शीशन, तेजपाल, रविंद्र, घनश्याम, टिंकू, रिंकल, देवेंद्र, मलकीत सिंह, नरङ्क्षसह समेत अन्य वाहन चालकों और दुकानदारों ने बताया कि तरावड़ी से जी.टी. रोड की तरफ जाने वाली मुख्य सडक़ पर ट्रक चालक तेज रफ्तार से ट्रक चलाते हैं। यह ट्रक चालक भी लापरवाही से ट्रक चला रहा था। कई जगह पर वाहन चालकों ने अपनी जान बचाई। लोगों ने बताया कि ट्रक चालक शराब के नशे में धुत्त था। लोगों ने ट्रक को रूकवाते ही ट्रक चालक की धुनाई शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नही पहुंची थी।
Metal recycling and recovery Ferrous material employee training Iron waste reclaiming services
Ferrous scrap industry standards, Iron scrap inventory services, Metal scraps reclamation facility
Aluminium scrap primary processing Scrap aluminum analysis Metal recycling and redistribution