सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – पिछले साल के मुकाबले इस साल गर्मी कुछ ज्यादा ही है। लोगों का गर्मी से बुरा हाल है तो वहीं कुछ लोग गर्मी के कारण पेट संबंधी बीमारियों से पीड़ित है।
हरियाणा प्रदेश में सोमवार को ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा हो गया। नारनौल में यह 44.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। सीजन में यह पहली बार 44 डिग्री के पार पहुंचा है। दिनभर लू ने तपाया।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4-5 दिन मौसम साफ रहेगा। गर्मी व लू से राहत के आसार नहीं हैं। तापमान भी 2 डिग्री तक बढ़ सकता है। गर्मी के कहर से बचने के लिए घर से बाहर निकलते वक्त पानी की बोतल सर पर कपड़ा या छाता अपने साथ जरूर रखें निरंतर पानी पीते रहे और अपनी सेहत का ख्याल रखें
Scrap aluminium recovery techniques Aluminium scrap dross recycling Metal scrap sales agreements