राजकुमार सैनी ने लोगों के हाथ करवाए सेनेटाईज
सत्यखबर, सफीदों: लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी सुप्रीमो एवं पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने शुक्रवार को सफीदों की नई अनाज मंडी में लोगों को मास्क बांटे तथा लोगों के हाथ सेनेटाईज करवाए। इस मौके पर पार्टी के पूर्व प्रत्यासी विजय सैनी भी मौजूद थे। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना पूरे विश्व में एक महामारी के रूप में उभरी है और उसकी कोई वैक्सिन अभी तक इजाद नहीं हो पाई है। इस बीमारी का पहला इलाज साफ-सफाई व बचाव रखना है। इस महामारी को केवल जागरूकता से ही हराया जा सकता है। आज के इस दौर में सभी को जागरूक रहने व लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। देश इस समय विषम परस्थिति से गुजर रहा है सभी नागरिकों को मिलकर इसके खिलाफ लड़ाई लडऩी होगी। सभी लोगों को समय-समय पर हाथ धोते रहना चाहिए व जरूरत पडऩे पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए। कम से कम हाथ मिलाएं व हाथ जोड़कर अभिवादन करें या स्वीकार करें। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार पिछड़े वर्ग को केवल बहका रही है। इस वर्ग को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। पिछड़े वर्ग को सरकार के पदों में भागीदारी नहीं दी जा रही है। पिछड़े वर्ग का नौकरियों में हिस्सेदारी 52 प्रतिशत होनी चाहिए लेकिन आज भागीदारी केवल एक प्रतिशत है। विधायक बलराज कुंडू द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार की जांच के प्रश्र पर उन्होंने कहा कि यह सरकार अपनों के खिलाफ जांच क्यों करवाएगी? उन्होंने कहा कि डिप्टी सी.एम. दुष्यंत चौटाला सरकार में मलाई चाट रहे हैं। उनको बेरोजगारों के रोजगार की कोई चिंता नहीं है। दुष्यंत चौटाला बेरोजगारों के 10 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता व बुढ़ापा पैंशन को 5100 रूपए देने के वायदें को भूल चुके हैं।
Aluminum lithographic scrap Aluminium scrap transport logistics Scrap metal smelting
Metal waste recycling company Ferrous metal recycling and reprocessing Iron waste recycling
Ferrous material recycling performance metrics, Iron scrap recuperation, Metal scrap procurement
Scrap metal reprocessing depot Ferrous waste remolding Scrap iron trade
Ferrous material purchasing, Iron scrap reclaiming strategies, Scrap metal certifications