सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर की रामा कालोनी में वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जे का मामला गहरा गया है। जहां पुलिस ने वक्फ बोर्ड के पट्टेदार अनिल निवासी गोइयाँ को कब्जा दिलाने मौके पर गए प्रशासन अमले को कब्जे की कार्रवाई ना करने देने का आरोप करीब एक सौ पुरुषों व पचास महिलाओं पर है जिनमे सफीदों पुलिस ने कांग्रेसी नेता नरेश जांगड़ा व कालोनी की दो महिलाओं सहित 10 को नामजद कर आपराधिक मामला दर्ज किया था। वहीं शुक्रवार को रामा कालोनी की महिला कृष्णा ने पट्टेदार अनिल गोईयां के खिलाफ डीएसपी सुनील कुमार को अनेक आरोपों के साथ शिकायत दी है।
शिकायत देने आई महिला के साथ इस कालोनी के करीब 50 लोग मौजूद थे और उनकी अगुवाई कांग्रेसी नेता नरेश जांगड़ा कर रहे थे। वक्फ बोर्ड के एस्टेट आफिसर आबिद हसन द्वारा सफीदों के सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की अदालत में दायर मुकदमे के फैसले के आधार पर प्रशासन पुलिस बल के साथ बुधवार को 3341 वर्ग गज जमीन का कब्जा दिलाने को गया था जिसे कालोनीवासियों के विरोध के कारण बैरंग लौटना पड़ा था। करीब 4 करोड़ रुपये कीमत की इस जमीन पर कालोनी के करीब 3 दर्जन परिवार उपले आदि लगाते हैं।
पुलिस के अनुसार वक्फ बोर्ड की शिकायत पर पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश जांगड़ा, सुनील, बाला देवी, बिल्लू, सुभाष थरेजा, राजा, गुलाब राम व लालु के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। वहीं दूसरी ओर रामा कॉलोनी के लोगों के साथ आई महिला कृष्णा ने डीएसपी सुनील कुमार को दी शिकायत में कहा कि उनका रकबा गौशाला रोड सफीदों पर पड़ता है और इस रकबे में वे पिछले 50-60 सालों से उपले बनाने वाला में काम करते हैं लेकिन 26 दिसम्बर को अपने आप को इस जमीन का पट्टेदार बताने वाले अनिल व उसके साथियों ने मेरे घर पर आकर मुझे पिस्तौल दिखाई और मेरे गिरेबान पर हाथ डाला। इसके अलावा उसने मुझे घर से उठाकर ले जाने तथा जान से मारने की धमकी भी दी।
उसने कहा कि वह अगर दोबारा प्लाट में दिखाई दी तो उसे पिटवा दिया जाएगा और फिर भी नहीं मानी तो जान से मार दिया जाएगा। कृष्णा का कहना है कि अगर भविष्य में उसे व उसके उसके परिवार के साथ कोई दुर्घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार अनिल होगा। महिला के साथ आए लोगों की अगुवाई कर रहे कांग्रेसी नेता नरेश जांगड़ा ने कहा कि करोड़ों रुपये कीमत की इस जमीन पर दशकों से अनेकों की गिद्ध दृष्टि रही है और इस धंधे से जुड़े लोगों का पर्दाफाश करने व मामले को वैधानिक चुनौती देने तैयारी उन्होंने कर ली है।
Aluminum scrap recycling companies Scrap aluminium recycling solutions Scrap metal refining