भुसलाना के स्कूल मे दी राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि
सफीदों :महाबीर मित्तल
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे उपमण्डल सफीदों के गांव भुसलाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मे प्राचार्य तिलकराज की प्रेरणा से अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां स्वर्गीय सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ दो वरिष्ठ अध्यापकों राममेहर शर्मा व राजपाल निम्भा को मंच पर बैठाकर कनिष्ठ अध्यापकों व छात्रों द्वारा उनकी आरती उतारी गई और उन्हें शाल भेंट की गई। बता देें कि साम्प्रदायिक सद्भावना की मिसाल बने इस कार्यक्रम में इस कदर सम्मानित हुए वरिष्ठ अध्यापक राममेहर शर्मा ब्राह्मण समाज के हैं जबकि राजपाल निम्भा अल्पसंख्यक मुस्लिम (मिरासी) समाज से हैं।
Scrap metal analysis Ferrous material efficiency strategies Iron scrap collection services
Ferrous material inventory management, Iron recovery plant, Eco-friendly scrap metal handling
Scrap aluminum analysis Aluminium scrap foil processing Scrap metal processing