सत्यखबर, असन्ध (रोहताश वर्मा) – नपा चैयरमैन दीपक छाबड़ा ने कहा कि हर नागरिक को सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करे, तभी सफाई रहेगी। उक्त विचार छाबड़ा नगर के सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजित सफाई सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में बोल रहे थे। उनका कार्यक्रम में पहुचने पर आयोजको द्वारा फूलो से स्वागत किया गया। इस मौके पर सफाई की शपथ भी दिलवाई गई।इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल श्याम लाल ने कहा कि आज से 2 अक्टूबर तक सफाई पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसकी शुरुआत नगरपालिका चैयरमेन से हुई है।
इस अवसर पर नपा के अभियंता अशोक कुमार, लेखाकर हरीश कुमार, पार्षद रामावतार जिंदल, जसमेर, रामपाल, करनजीत कोर, सविंदर, सुमित भी मौजूद रहे।
Aluminium scrap supply and demand Aluminium scrap electroplating Metal scraps recovery and reprocessing