सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :- महर्षि वाल्मीकि जयंति 24 अक्तूबर को एलआईसी रोड़ पर वाल्मीकि धर्मशाला का शिल्यान्यास किया जायेगा। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर प्रमुख समाजसेवी रामनिवास सुरजाखेड़ा शिरकत करेंगे। यह जानकारी पार्षद अमरजीत बबलू और पार्षद प्रतिनिधि सिकन्दर पेंटर ने दी। उन्होंने बताया कि वाल्मीकि समाज की काफी वर्षों से मांग थी कि वाल्मीकि समाज के लोगों के लिए ठहरने और आराम करने के लिए एक धर्मशाला होनी जरूरी है।
जो अब जाकर यह मांग पूरी होनी जा रही है। उन्होंने बताया कि यह धर्मशाला वाल्मीकि समाज के आपसी सहयोग से तैयार की जायेगी। इसके अतिरिक्त शिल्यान्यास करने के साथ-साथ भण्डारा भी लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि महर्षि वाल्मीकि जयंति पर वाल्मीकि चौक का उद्घाटन किया जायेगा, जिसका उद्घाटन समाजसेवी रामनिवास सुरजाखेड़ा द्वारा ही किया जायेगा। रामनिवास सुरजाखेड़ा ने उपस्थित जन को कहा कि वाल्मीकि धर्मशाला के लिए जो भी सहयोग होगा, वो जरूर करेंगे। इस अवसर पर पार्षद अमरजीत बबलू, सिकन्दर पेंटर, सतीश सुरजाखेड़ा, दिलबाग लौन, पिंटू सरवाटा आदि लोग मौजूद थे।
Scrap aluminum collection Aluminium recycling carbon footprint Metal salvaging
Environmental metal disposal Ferrous material recycling monitoring Iron waste reclamation and recovery center
Ferrous material segregation, Iron scrap dealers, Metal waste reclaimer