सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
पब्लिक धर्मशाला में वाल्मीकि समाज की एक बैठक वाल्मीकि अंबेडकर आंदोलन के जिलाध्यक्ष संजय कालवन की अध्यक्षता में हुई। हल्काध्यक्ष विनोद डूमरखा ने बताया कि बैठक का मुख्य एजेंडा वाल्मीकि समाज को उसकी जनसंख्या के आधार पर अलग आरक्षण देना रहा। उन्होंने बताया कि एससी आरक्षण का लाभ केवल एक विशेष जाति चमार जाति ले रही है। जिसके कारण सफाई कामगार समाज शिक्षा, रोजगार और राजनीति क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और पं. दीन दयाल उपाध्याय की नीति अन्तोदय पर चल रही है, जबकि वाल्मीकि समाज विकास में भी सबसे पीछे है और निचले पायदान पर खड़ा है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि वाल्मीकि समाज को उसकी जनसंख्या के आधार पर अलग आरक्षण दिया जाए, ताकि समाज के लोग मुख्यधारा में आ सकें। इस मौके पर वाल्मीकि अम्बेडकर आन्दोलन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश मतंग, मुकेश सुदकैन, पवन राणा, विनोद डुमरखां, सत्यवान डिलोड़, सुदन फौजी सुबेसिंह, मदन सैथली, सुमित हमीरगढ़, आदि सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।
Aluminium scrap manufacturing processes Scrap aluminium reprocessing technology Metal recycling and recovery