सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – नगरपालिका के उप-चेयरमैन एवं समाजसेवी पंकज गोयल ने कहा कि तरावड़ी शहर का पूर्ण रूप से विकास हो रहा है। नगरपालिका प्रशासन की ओर से तरावड़ी की सभी सडक़ों को नया रूप देने के साथ-साथ पूरा शहर एल.ई.डी. लाईटों से भी जगमग है। उन्होंने कहा कि विकास को लेकर नगरपालिका के पास पैसे की कोई कमी नही है। सभी पार्षदों के सहयोग से शहर तरावड़ी को सुंदर रूप देने के लिए नगरपालिका प्रशासन प्रयासरत है। नगरपालिका के उप-चेयरमैन पंकज गोयल नपा परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास में मामले में आयाम स्थापित किए हैं। विधायक भगवानदास कबीरपंथी के प्रयासों से हल्के का पूर्ण रूप से विकास हुआ है। विधायक के ही प्रयासों से नगरपालिका के जर्जर भवन को भी नया रूप मिला है, जिसका कई सालों से विकास नही हुआ था। पंकज गोयल ने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को नगरपालिका से संबधित कोई शिकायत है तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। विकास के मामले में अधिकारियों व ठेकेदारेां की ढिलाई बर्दाश्त नही की जाऐगी।
Regulatory compliance in metal recycling Ferrous material reclamation services Iron waste recovery
Ferrous material grading, Iron scrap recycling facility, Scrap metal brokers
Aluminium scrap trading partners Aluminium waste disposal regulations Metal residue