सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक वर्ग, क्षेत्र को साथ लेकर चल रही है और एक समान विकास करवा रही है। भाजपा सरकार ने चार साल में ही सभी हल्कों से भाई-भतीजावाद और क्षेत्रवाद को समाप्त कर दिया हैं। भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं भी चलाई गई। जिसका आमजन को काफी फायदा मिल रहा हैं। यह बात भाजपा के युवा नेताओं ने कही। निगरानी कमेटी के संयोजक रूपिंद्र मिश्रा व भाजपा के युवा नेता जनक पोपली ने कहा कि सी.एम. मनोहर लाल प्रदेश में विकास के मामले में मिसाल कायम कर रहे हैं।
यही नही हर एक गांवों में भी विकास कार्य रंग ला रहे हैं। हर तरह विकास की गंगा बहाई जा रही है। मोदी मिशन 2019 के प्रदेश मंत्री बिट्टू त्यागी सौंकड़ा व युवा नेता दिगविजय झंझाड़ी ने कहा कि विकास के मामले में एक अच्छी सोच केवल भाजपा ही रख सकती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी ग्रामीणों का स्तर सुधारने के लिए प्रयासरत हैं। विधायक कबीरपंथी के प्रयासों से हल्के को बड़ी-बड़ी सौगातें मिली हैं। जिसमें बागवानी विश्वविद्यालय, राजकीय कॉलेज, बस स्टैंड व थाने समेत कई सौगातें शामिल हैं। युवा नेता पवन कामरा व पलविंद्र रंबा ने कहा कि भाजपा सरकार ग्रामीण तबके का आर्थिक स्तर उठाने के लिए दिन-रात काम कर रही है। यह सी.एम. की अच्छी सोच का नतीजा है। पूरे हरियाणा के साथ-साथ नीलोखेड़ी हलके में विकास का पहिया घुमता जा रहा है।
भाजपा युवा नेता रूपिंद्र मिश्रा, जनक पोपली, बिट्टू त्यागी, दिगविजय झंझाड़ी, पवन कामरा व पलविंद्र रंबा ने बताया कि नीलोखेड़ी हल्के के विधायक भगवानदास कबीरपंथी के प्रयासों से हलके में विकास कार्य की गति में तेजी आई है। पिछले समय में हल्के में विकास कार्य ठप्प पड़े हुए थे। जिन पर भाजपा सरकार के राज में और विधायक भगवानदास कबीरपंथी के प्रयासों से कार्य हुआ है। सरकार जात-पात, क्षेत्रवाद व पार्टीबाजी से उपर उठकर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ लोगों को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलवा रहे है।
Metal waste compacting Ferrous material import Iron waste reutilization center
Ferrous recycling solutions, Iron scrap inventory management, Metal waste recovery center
Recycling regulations for Copper scrap Copper scrap value assessment Metal reclamation and reprocessing solutions
Copper cable scrap buyers, Metal waste sales, Scrap Copper recycling benefits