विकास के लिए क्षेत्र में कोई कमी नही छोडी जाएगी-बख्शीश सिंह विर्क
सत्यखबर, असंध ( रोहताश वर्मा ) असंध के विधायक सरदार बख्शीश सिंह विर्क ने बांसा गांव में 42 लाख रूपये की लागत से हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया और कहा कि विकास के मामले में बांसा गांव भी किसी से कम नही है, यहां भी करीब अब तक 1 करोड़ 10 लाख रूपये के विकास कार्य मंजूर किए गए हैं, जिनमें से अधिकतर विकास कार्य पूरे हो गए हैं और विभिन्न विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं।
विधायक गुरूवार को गांव बांसा में 20 लाख रूपये की लागत से बनकर तैयार हुई व्यायामशाला व 22 लाख रूपये की लागत से बनी सड़को के उद्घाटन के बाद ग्रामीणो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बांसा गांव से उनका विशेष प्यार है, इस गांव में विकास करवाने के लिए उन्होने मुख्यमंत्री की योजना के अनुसार गोद लिया है। उन्होने कहा कि गांव में विकास की कोई कमी नही छोडी जाएगी, जो भी सार्वजनिक कार्य हैं, उसे तुरंत पूरा किया जाएगा। उन्होने कहा कि उनके द्वारा असंध विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाएं हैं, वह धरातल पर रहकर कार्य करते हैं, उन्हे पता है कि गांव के लोगो की क्या जरूरत होती है, वह किसान हैं, उन्हे पता है कि किसान और मजदूर को कितनी मेहनत करके परिवार चलाना होता है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने 4 साल में प्रदेश में विकास के मामले मेें रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो लोग किसान हितैषी के नारे लगाते थे, परंतु किसानो के लिए कुछ नही करते थे, परंतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानो की आय को दोगुनी करने के लिए विशेष योजनाएं बनाई हैं, जिनमें से अधिकतर धरातल पर आ गई हैं और अन्य पर काम चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणो से कहा कि किसी के बहकावे में आने की जरूरत नही, जो विकास कार्य भाजपा के शासनकाल में हो सकते हैं, किसी भी सरकार के कार्यकाल में नही हो सकते। आज मजदूर, किसान, दुकानदार, कर्मचारी भी अपनी बात बिना किसी संकोच के सरकार के सामने रख सकता है, जबकि पहले के मुख्यमंत्री आवाज को दबाते थे। आज सब स्वतंत्रता से अपनी बात कह सकते हैं। उन्होने कहा कि बांसा गांव में इससे पहले 16 लाख रूपये की लागत से सीवरेज व्यवस्था, पशु अस्पताल व सामान्य अस्पताल में 14 लाख रूपये की लागत से फर्श करवाया, 9 लाख रूपये की लागत से वाल्मिकी चौपाल बनवाई, 16 लाख रूपये की लागत से गांव की गली, नालियां व सड़के बनवाई, 10 लाख रूपये की लागत से शमशान घाट की चारदीवारी बनवाई, विकास कार्य और भी जारी हैं।
इस अवसर पर निसिंग ब्लॉक के सरपंच एसोसिएशन के प्रधान प्रवीन नरवाल, मूनक सरपचं एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण राम, बांसा के सरपंच हरजिन्द्र सिंह विर्क, गुरूद्वारा के प्रधान हरजिन्द्र सिंह, सरपंच कृष्ण कुमार, सुखविन्द्र सिंह, राम किशन नंबरदार, गुरचरण सिंह, प्रगट सिंह, मुल्तान सिंह, टैहल सिंह, धर्मसिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
Scrap metal logistics solutions Ferrous material company identity Iron reprocessing and reclaiming
Ferrous material warehousing, Iron reclamation and reuse, Scrap metal reclamation and reprocessing facility
Copper wire scrap yard Copper scrap industry regulations Scrap metal refurbishment
Environmental impact of Copper cable scrap recycling, Metal waste recycling services, Certification for copper scrap buyers