सत्यखबर, जाखल, दीपक
सीएचसी जाखल डॉ० अनिल ने बताया कि जाखल ब्लॉक में 86 के करीब लोग विदेश से आए थे ऐसे हैं,इन सभी को सरकार के निर्देशानुसार होम क्वारंटाइन पर रखा गया था | उन्होने बताया कि 53 लोगो ने होम क्यारंटाइन के समय को पूरा कर लिया है
उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने 28 दिनों की होम क्वारंटाइन की अवधि को पूरा कर लिया है. यह वो लोग हैं, जिन्होंने होम क्वारंटाइन का सही ढंग से पालन किया और कोरोना वायरस की रोकथाम में अपना सहयोग दिया है. डॉ० अनिल ने बताया कि जहां दिल्ली सहित अन्य प्रदेशो से 618 लोगो का अभी होम क्यारंटाइन चल रहा है वहीं 33 विदेश से आए लोग भी है | उन्होंने कहा कि जनता और प्रशासन के सहयोग से फतेहाबाद जिले में एक भी संक्रमित मरीज नही है ।
प्रशासन ने ली राहत की सांस
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी की रोकथाम के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा जो दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं, उनका अधिकतर लोग सही ढंग से पालन करते हुए नजर आ रहे हैं. विदेश से वापिस लौटे लोगों को भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार 28 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहना पड़ता है. वहीं अन्य प्रदेश से आने वालो को 14 दिन तक होम क्यारंटाइन में ‘घर से निकलने पर एफआईआर का प्रावधानहोम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगो को तय समय तक एंकात में ही घर रहना पड़ता इस दौरान ना कोई उससे मिल सकता ना वो अगर क्वारंटारन किया व्यक्ति घर से बाहर व अपने लगाया चेतावनी पोस्टर फाड़ता हैं तो उसके खिलाफ थाना में मामला दर्ज करने का प्रावधान है ।
Aluminum scrap utilization Aluminium scrap volume forecasting Scrap metal recovery and trading
Hi there! Your website design is impressive. Join us in advocating for responsible battery recycling for a cleaner environment Battery reuse program Catch you on the flip side, and farewell, and may warmth fill your heart