Haryana
विधानसभा घेराव में भाग लेगी प्रदेश आक्शनियर एसोसिएशन: वशिष्ठ
सफीदों :महाबीर मित्तल हरियाणा प्रदेश आक्शनियर एसोसिएशन की एक बैठक नगर के नहर पूल पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश वशिष्ठ ने की। बैठक में आगामी 10 सितम्बर को सर्व कर्मचारी संघ द्वारा पंचकुला में आयोजित किए जाने वाले विधानसभा घेराव को लेकर विचार-विमर्श करना था। बैठक में फैसला लिया गया […]
सफीदों :महाबीर मित्तल
हरियाणा प्रदेश आक्शनियर एसोसिएशन की एक बैठक नगर के नहर पूल पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश वशिष्ठ ने की। बैठक में आगामी 10 सितम्बर को सर्व कर्मचारी संघ द्वारा पंचकुला में आयोजित किए जाने वाले विधानसभा घेराव को लेकर विचार-विमर्श करना था। बैठक में फैसला लिया गया कि हरियाणा प्रदेश आक्शनियर एसोसिएशन सर्व कर्मचारी संघ के इस घेराव में बढ़-चढक़र भाग लेगी। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान सुरेश वशिष्ठ ने बताया कि एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मसिंह फौगाट व मंडी बोर्ड यूनियन के प्रदेश सचिव रमेश कुमार को एक ज्ञापन 23 अगस्त को रोहतक में सौंपकर इस घेराव का समर्थन किया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि अनुबंधित आधार पर लगे आक्शनियर को पक्का किया जाए और आक्शनियर को 70 साल की उम्र तक काम करने का मौका दिया जाए। इस मौके पर मुख्य रूप से सुरेश वशिष्ठ, प्रमोद कौशिक, चमन गोयल, संदीप शर्मा, आत्मा राम, मदन लाल व अरविंद कुमार मौजूद थे।