सत्यखबर हरियाणा (संदीप चौधरी) – विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी संगठन को और मजबूत करने में जुट गई है। बीजेपी ने पार्टी सदस्यों में 20 फीसदी बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा है। इसके लिए पार्टी 6 जुलाई से सदस्यता अभियान शुरू करेगी।
6 जुलाई से शुरू होगा सदस्यता अभियान
सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी ने जिला सदस्य प्रमुख, सह प्रमुख और सदस्य आईटी प्रमुख नियुक्त कर दिए हैं। बीजेपी ने अपने इस सदस्यता अभियान से विधानसभा चुनाव को ओर अपना पहल कदम रख दिया है। पार्टी ने गोविंद भारद्वाज को प्रदेश सदस्यता प्रमुख और विशाल सेठ के सह प्रमुख नियुक्त किया है।
7 लाख सदस्य बढ़ाने का रखा लक्ष्य
सदस्यता अभियान की जानकारी देते हुए सह प्रमुख सदस्यता अभियान विशाल सेठ ने बताया कि प्रदेश में 33 लाख की सदस्यता को बढ़ाकर 40 लाख करने का लक्ष्य इस बार बीजेपी की तरफ से रखा गया है। वहीं 23 हजार सक्रिय सदस्य हैं जबकि इस बार 30 हजार सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही ये भी बताया कि जो सदस्य सक्रिय सदस्य बनना चाहते हैं उन्हें 25 शर्तों पर सदस्य बनाना होगा।
मिस्ड कॉल से बन सकेंगे सदस्य
बता दें कि बीजेपी 5 अगस्त से 11 अगस्त तक बूथों रक एक विस्तारक नियुक्त करेगी। विशाल सेठ ने बताया कि इस बार मिस कॉल करके सदस्यता ले सकते हैं, लेकिन इस बार सदस्य को मिस्ड कॉल के साथ फॉर्म भी भरना होगा। उन्होंने बताया कि इस बार कोई सदस्यता के लिए कोई शुल्क नहीं है, सिर्फ सक्रिय सदस्य से शुल्क लिया जाएगा।
वहीं बीजेपी की तरफ से सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। हालांकि इस बार 40 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है वहीं 30 हजार सक्रिय सदस्य भी बनाए जाएंगे। बता दें कि सक्रिय सदस्यों के लिए शर्त रखी गई है कि वह अपने साथ 25 सदस्यों को शशर्त जोड़ेंगे। अब देखना यह होगा कि इस बार बीजेपी के सदस्यता अभियान को हरियाणा में कितनी बड़ी सफलता मिल पाती है।
Scrap aluminium raw material supply Aluminium scrap recapturing Metal waste reclamation
Scrap metal transportation regulations Ferrous metal recycling facility Iron waste management
Ferrous material recycling facility, Iron scrap recovery and processing, Metal scraps recovery
Aluminium scrap assessment Aluminium anodizing scrap recycling Scrap metal disposal center
order lasuna generic – how to buy diarex buy himcolin cheap