हरियाणा

विधानसभा नरवाना में 19 उम्मीदवारों ने किया नामांकन दाखिल

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Hisar Airport: हिसार एयरपोर्ट के संचालन के लिए मिला लाइसेंस, अयोध्या तक का सफर होगा आसान

विधानसभा क्षेत्र नरवाना- 38 आरक्षित के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन कुल 17 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी जयदीप कुमार के अनुसार नरवाना विधानसभा क्षेत्र-38 आरक्षित के लिए कुल उम्मीदवारों में 18 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं। गौरतलब है कि वीरवार को 2 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे जबकि आखिरी दिन 4 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न पार्टियों के एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में 17 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन एसडीएम जयदीप कुमार के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने वालों में बहुजन समाज पार्टी से धर्मवीर सिंह, कांगे्रस से विद्या रानी दनौदा, जेजेपी से रामनिवास सुरजाखेड़ा, इनैलो से सरपंच सुशील जुलहेड़ा, स्वराज इंडिया पार्टी हरदीप सिंह धरौदी ने अपने नामांकन दाखिल किए। इसके अतिरिक्त लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से वकील रसीला के अलावा, निर्दलीय के रूप में सुरेश कुमार, विकास, मनजीत, मिथुन सिंह, सरोज देवी, अंजना बाला तथा श्वेता ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन दाखिल किए गए कुल 19 उम्मीदवारों में निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 6 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा 13 पुरुष उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। निर्वाचन अधिकारी जयदीप कुमार ने बताया कि 5 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर उम्मीदवार या उसका चुनाव एजेंट मौके पर मौजूद रह सकता है। 7 अक्टूबर को उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकते हैं। नामांकन दाखिल करवाते वक्त पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार, रघबीर नैन, बलराज दनौदा, बिट्टू नैन, अमर नैन, बृजेंद्र सुरजेवाला, कैलाश सिंगला, सतबीर दबलैन, रामफल कुंडू, प्रदीप नैन, अंग्रेज नैन आदि मौजूद थे।

Haryana News: हरियाणा में 10वीं-12वीं के इन स्टूडेंट्स का रुकेगा रिजल्ट, जानें वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button