लोगों ने प्रचंड बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है : रामकिशन गुज्जर
सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। विधानसभा नारायणगढ़ से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक शैली चौधरी तथा एचपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने विधानसभा नारायणगढ़ के गांव टपरियां रूलदू की, बुडा खेड़ा, कल्याणा, जौली, शकरपुरा, फतेहपुर, नन्दूवाली, शाहपुर, महुआखेड़ी व नखडौली का दौरा कर ग्रामीण जनसभाओं को सम्बोधित किया। रामकिशन गुज्जर व शैली चौधरी का सभी गांवों में ग्रामीणों द्वारा पगड़ी बांधकर व फूलमालाएं डालकर स्वागत किया गया। रामकिशन गुज्जर द्वारा गांव नखडौली में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। गांव में महुआखेड़ी में सरपंच गुरविन्द्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य गुरलीन सिंह, पूर्व सरपंच रामपाल व साथियों ने कांग्रेस प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक शैली चौधरी का लडडुओं से तोलकर स्वागत किया। गुज्जर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में लहर चल रही है। लोगों ने प्रचंड बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही पूरे प्रदेश का रिकार्ड विकास करवाया जायेगा तथा किसान, व्यापारी, कर्मचारी, युवा आदि सभी वर्गों के लोगों के हित में काम किया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर गुरमिन्द्र सिंह बेरखेड़ी, संदीप नखडौली, बचना राम, फीर चन्द, मेहर सिंह, रघुबीर सिंह, कृष्ण लाल, जरनैल सिंह, कश्मीरा राम, विनोद कुमार, सुरेश कुमार, बलदेव सिंह, दीप चन्द, मनीष कुमार, चमन लाल, श्यो राम, कुलदीप सिंह, विकास कुमार, कुलबीर सिंह, सर्वजीत सिंह, राज कुमार धीमान, मुलक राज, रणजीत रामगढ़, श्याम लाल बराड़ सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।