Haryana
विधानसभा व लोकसभा में आने वाला समय होगा कांग्रेस का – प्रभा माथुर
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – देश व प्रदेश के लोग भाजपा की जनविरोधी तथा गरीब विरोधी सरकारों से तंग आ चुके हैं और वे विकल्प के रूप में कांग्रेस की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। इसलिए आने वाला समय कांग्रेस का है। यह कथन कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री प्रभा माथुर भीखेवाला ने प्रेस को जारी […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – देश व प्रदेश के लोग भाजपा की जनविरोधी तथा गरीब विरोधी सरकारों से तंग आ चुके हैं और वे विकल्प के रूप में कांग्रेस की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। इसलिए आने वाला समय कांग्रेस का है। यह कथन कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री प्रभा माथुर भीखेवाला ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहे। प्रभा माथुर ने कहा कि वे हर वर्ग के लोगों से रूबरू भी हुई हैं।
उस समय लोगों ने बताया कि चुनाव से पहले भाजपा के लोग कहते थे कि अच्छे दिन आएंगे, लेकिन अच्छे दिन किसके आए, भाजपाइयों के और पूंजीपतियों के। यह सरकार सिर्फ झूठे वादे करके लोगों को गुमराह कर रही है। जबकि जनहित के कार्य से इस सरकार को कोई लेना देना नहीं है। यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। कांग्रेस को मिल रहे लोगों के समर्थन ने ये दिखा दिया है कि लोग भाजपा सरकार से तंग आ चुके हैं और वे डॉ अशोक के नेतृत्व में सरकार बनाने की लिए लालायित हैं।