Chandigarh
विधानसभा सत्र में कांग्रेसी विधायकों ने कर दी एक बड़ी गलती, अनिल विज ने लगा दी क्लास

सत्यखबर, चंडीगढ़
विज ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस विधायकों को राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रगान के दौरान काली पट्टी खोलनी चाहिए थी। देश में रहकर कोई राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रगान का अपमान करेगा तो उसे हम नहीं चलने देंगे। इस पर कांग्रेस से पलटवार हुआ और विधायकों ने कहा कि बाजू के साथ ही मुंह पर भी काली पट्टी बांधकर आएंगे। विज कहां रुकने वाले थे, उन्होंने कहा कि मुंह पर भी बांधकर आओ, हमें क्या लेना।
बता दें कि ये नोक झोंक यहीं नहीं रुकी…कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रघुबीर कादियान ने विज के आरोप पर कड़ा एतराज जताया। इसे देखते हुए स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने विज को कहा, मंत्री जी व्यवस्था को बनाकर रखें। स्पीकर ने इसी बीच शोक प्रस्ताव पढ़ने के लिए सीएम मनोहर लाल का नाम ले लिया। सीएम प्रस्ताव पढ़ने लगे लेकिन कादियान बोलने से बंद नहीं हुए। इस पर स्पीकर ने कहा कि आप भी विधानसभा अध्यक्ष रहे हो, बैठ जाओ। इसके बाद माहौल शांत हुआ…और स्पीकर के आग्रह पर कांग्रेस विधायकों ने बाजू पर बांधी काली पट्टियों को हटाया।
Pingback: राकेश टिकैत से तीखे सवाल पूछ्ने पर छात्रा से क्यों छिन लिया गया माइक, वायरल हो रहा वीडियो – Satya khabar in
Pingback: रेवाड़ी : मोदी विरोधियों पर गरजे गुर्जर, कही ये बाते… – Satya khabar india | Hindi News | न्यूज़ इन हिंदी | Breaking News in Hindi | Sa