सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधायक जसबीर देशवाल ने आज सफीदों सिविल हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया और डेंगू पीड़ितों से मुलाकात की। विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि ज्यादातर मरीज वॉयरल फीवर से पीड़ित है। मरीजों को हर संभव चिकित्सीय सुविधाएं दी जा रही है। उन्होने कहा कि सभी मरीज अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्ठ है। उन्होने बताया कि मच्छरों की रोकथाम के लिए पूरे हलके में फॉगिंग करवाई जाएगी। इस बाबत सफीदों एसडीएम मनदीप कुमार से एक्शन प्लान पर चर्चा हुई है।
विधायक जसबीर देशवाल ने चिकित्साधिकारी डा विकास गुप्ता से कहा कि किसी भी तरह के अतिरिक्त आवश्यक संसाधन के लिए तुरंत संपर्क करें। उन्होने कहा कि जसबीर देशवाल युवा क्लब की एम्बूलेंस किसी भी आपातकालीन सेवा के लिए चौबीस घंटे निःशुल्क उपलब्ध है। चिकित्साधिकारी डा विकास गुप्ता ने विधायक जसबीर देशवाल को बताया कि अब तक करीब पांच सौ से ज्यादा वॉयरल बुखार से पीड़ित मरीज अस्पताल में आ चुके है और ज्यादातर मरीजों को संतोषजनक ईलाज मिल चुका है और वे ठीक होकर जा चुके है।
डा गुप्ता ने बताया कि अभी तक डेंगू का कोई गंभीर मरीज नही आया है। ज्यादातर मरीज मच्छर काटने के वॉयरल इन्फेक्शन से पीड़ित है। उन्होने सलाह देते हुए बताया कि लोग आस पास सफाई रखें और पानी न जमा होने दे। दिन में शरीर को पूरा ढककर रखें। खानपान पर ज्यादा ध्यान दे। शरीर में लिक्विड की मात्रा कम न होने दे। उन्होने कहा कि बुखार होने पर तुरंत रक्त की जांच करवाये और डेंगू से न घबराये।
Logistics optimization for metal recycling Ferrous recycling operations Iron metal waste
Ferrous material recycling customer retention, Iron scrap baling services, Metal recovery facility
Aluminium recycling lifecycle Aluminium recycling process innovation Metal reclaiming facility