सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधायक जसबीर देशवाल ने बुधवार को पंचकुला के एक कार्यक्रम में ‘सलमे सितारें’ पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक सेवानिवृत्त आईपीएस राजबीर देशवाल ने लिखी है। यह पुस्तक गजल, नज्म और गीतों का संकलन है। पुस्तक में जीवन के उतार चढ़ाव को बेहद खूबसूरत तरीकें से व्याख्या किया गया है। राजबीर देशवाल ने यह पुस्तक अपने परिवार को समर्पित की। पुस्तक विमोचन के दौरान विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि ईश्वर ने हर व्यक्ति के अंदर भावनाएं दी है लेकिन भावनाओं को लेखन के माध्यम से व्यक्त करने का हुनर कुछ को ही दिया है।
उन्होने राजबीर देशवाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुलिस जैसे व्यस्त महकमें की जिम्मेदारी के साथ पुस्तक लेखन करना बेहद चुनौतीपूर्ण है। राजबीर देशवाल ने कहा कि जीवन के हर भाव को खूबसूरत शब्द दे दिए जाए तो वो रचना बन जाती है। हरियाणा पुलिस के उच्च पदों पर काम कर चुके आईपीएस राजबीर देशवाल का पैतृक निवास अंटा गाव है। इस मौके पर आईएएस श्रीमती धीरा खण्डेलवाल, डा. दधीची, अशोक भंडारी, नफस अम्बावली सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
Scrap metal recycler Ferrous metal collections Iron reprocessing operations
Ferrous metal salvage and recycling, Iron scrap reclaiming and recovery, Scrap metal reclaiming yard
Copper scrap supply management Copper tubing recycling Scrap metal reclaiming center
Copper cable scrap logistics, Scrap metal reclaiming and repurposing, Scrap Copper wire
Good day! I was truly impressed by the design and informative content on your website. Your commitment to providing valuable resources for your audience is evident. I believe our battery recycling initiative could be a great addition to your website Cash for green battery recycling So long, and may laughter echo in your days