छह सप्ताह में 5 लाख से अधिक बच्चों को लगाया जाएगा एमआर का टीका
सत्यखबर हिसार (विनोद सैनी) आज विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने खसरा-रूबैला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के तहत अगले 6 सप्ताह के दौरान जिला में 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के 5 लाख 17 हजार 550 बच्चों को खसरा-रूबैला बीमारियों से बचाव के टीके लगाए जाएंगे। पटेल नगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अभियान के शुभारंभ अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादयान भी मौजूद रहे। विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण कक्ष व निरीक्षण कक्ष बनाया जाता है। टीकाकरण कक्ष में बच्चों को इंजेक्शन लगाया जाता है और उसके साथ बने निरीक्षण कक्ष में बच्चों के लिए जॉयफुल एक्टिविटी की जाती है ताकि उनमें टीके के प्रति घबराहट न हो। अन्य बच्चे टीका लगवाने वाले बच्चों का तालियां बजाकर हौसला बढ़ाते हैं।
विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने पटेल नगर स्कूल में टीकाकरण अभियान की प्रत्येक गतिविधि का निरीक्षण किया और टीका लगवा रहे बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे बिना डरे यह टीका लगवाएं तथा अपने आस-पड़ोस में रहने वाले अन्य बच्चों को भी इसके बारे में बताएं। उन्होंने बताया कि एमआर (मिजल-रूबैला) का टीका डब्ल्यूएचओ से प्रमाणित है और दोनों रोगों के वायरस को खत्म करता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व चिकित्सकों को निर्देश दिए कि वे जिला के हर बच्चे को इस अभियान के तहत कवर करें ताकि इन रोगों के वायरस जिंदा न रहे सकें। सभी सरकारी व निजी स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों के साथ-साथ दूरदराज के सभी इलाकों को इसके तहत कवर किया जाए और लक्ष्य से भी आगे बढ़कर हर प्रत्येक बच्चे को ये इंजेक्शन लगाया जाए। उन्होंने आमजन व अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वे अपने बच्चों की भलाई के लिए उन्हें ये टीके जरूर लगवाएं। जो बच्चा किसी कारणवश अपने स्कूल में टीका न लगवा सके उसे नागरिक अस्पताल में ले जाकर टीका लगवाया जा सकता है। यह टीका सभी बच्चों को निशुल्क लगाया जाएगा।
Aluminium recycling chain of custody Aluminium recycling industry compliance Metal waste processing tools