सत्यखबर,जाखल, दीपक
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और उसके फैलाव से रोकने के लिए विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने जाखल में सैनिटाइज अभियान चलाया। अभियान के तहत विधायक ने चारली टॉनरडो मशीन से ओक्टी लेमोनियम क्लोराइड और कनसनट्रेट कैमिकल्स से जाखल को सैनिटाइज किया। अभियान के तहत निर्धारित केमिकल से घरों आदि को सैनिटाइज किया जा रहा है, ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके।
इस दौरान विधायक देवेन्द्र बबली ने कहा कि अपने टोहाना परिवार के सेवक होने के नाते मेरी यह जिम्मेदारी है कि कोरोना वायरस से अपने क्षेत्र और यहां रहने वाले लोगों की रक्षा करूँ। दिशा सही, सोच नई संगठन के नेतृत्व में चल रहे सैनिटाइज अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत स्वयं ही क्षेत्र को सैनिटाइज कर महामारी के प्रभाव को कम करने का प्रयास किया। विधायक ने कहा कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र को सैनिटाइज करने के कार्य में मेरे टोहाना क्षेत्र के सम्मानित व आदरणीय पुन्नी परिवार का भी विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने सैनिटाइज करने के लिए मशीन को उपलब्ध कराया।
विधायक ने कहा कि हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम प्रशासन व सरकार का सहयोग करें तथा लॉकडाउन को पूरी तरह से सफल बनाएं। सजगता व जागरूकता से ही कोरोना वायरस के प्रकोप को हराया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी नागरिक लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें और एक-दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखें। नागरिक बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें और घर के अंदर रहकर अपने परिवार व बच्चों का ख्याल रखें। इस मौके पर उनके साथ मनोज बबली, निशान्त कामरा, सुखपाल, काला, जगपाल आदि मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/watch?v=iFns6gc5Bak
Aluminum scrap assessment Aluminium radiator scrap recycling Metal scrap market trends