सत्यखबर नांगल चौधरी (रामपाल फ़ोजी) –
आज नांगल चौधरी के विधायक डॉक्टर अभय सिंह यादव ने 18 तारीख को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चल रहे ग्रामीण जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत आज विधानसभा के गांव तोताहेड़ी से कमानिया तक करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क का नारियल फोड़ शुभारंभ कर क्षेत्र के लोगो को एक करोड़ तेरह लाख की सड़क मार्ग की एक बड़ी सौगात देकर की जिसका इस क्षेत्र के लोगो को करीब दो दशक से इन्तजार था हजारो की संख्या में पहुचे क्षेत्र के लोगो ने विधायक का बड़ी गर्म जोशी से बैंड बाजे पगड़ी व फूल मालाओं से स्वागत किया।
आपको बता दे इस सड़क की मांग करीब 20 साल से की जा रही थी लेकिन इस पर अमल नही हो पाया जिसको लेकर बीजेपी सरकार बनते ही ग्रामीणों ने विधायक डॉक्टर अभय सिंह यादव से मांग की थी और उसी समय विधायक ने वादा किया था जो आज पूरा कर दिखाया है। इस सड़क के बनने से क्षेत्र के ही लोगो को नही पड़ोसी राज्य राजस्थान के दो जिलों को भी फायदा होगा जिससे नीमकाथाना ओर अलवर के बीच जो सम्पर्क कई किलोमीटर दूरी से आने पर बनता था अब ये दूरी महज 10 से 15 किलोमीटर में ही तय हो जाएगी। विधायक डॉक्टर अभय सिंह यादव की अथक मेहनत से विधानसभा को मिली मेडिकल कालेज के शिलान्यास करने खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 18 तारीख को नांगल चौधरी के गांव कोरियावास पहुच रहे है।
मेडिकल कालेज की मांग पूरे दक्षिणी हरियाणा की थी सभी विधायक अपने अपने क्षेत्र में बनवाना चाहते थे लेकिन सरकार ओर ग्रामीणों के एक मजबूत कड़ी बनकरनांगल चौधरी के विधायक डॉक्टर अभय सिंह यादव ने ना केवल नारनोल बाईपास पर कोरियावास पंचायत से सरकार को मोके की जमीन का अधिग्रहण करवाया बल्कि सरकार को मेडिकल कालेज के 80 एकड़ जमीन मुफ्त यानी 1 रुपए के भाव से दिलवाई क्षेत्र में लॉजेस्टिक हब मेडिकल कालेज व सड़को का जाल बिछा चुके डॉक्टर अभय सिंह को अब जनता विकाश पुरुष के नाम से पुकारने लगी है।
Copper scrap price trends Transformer copper scrap buyer Metal recuperation yard
Copper cable scrap export, Scrap metal recycling depot, Copper hydroxide scrap buyer
Greetings! Your website is impressive. Partner with us to advance eco-friendly battery recycling practices Earn from green disposal practices Catch you on the rebound, and may fortune favor you