सत्यखबर असंद ( रोहताश वर्मा ) – असंध के विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने शनिवार को महात्मा गांधी जयंती की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पंजाबी धर्मशाला से लेकर बस स्टैंड तक स्वच्छता एवं सद्भावना पदयात्रा निकाली। पदयात्रा में सैंकड़ों
कार्यकर्ता शामिल हुए। शनिवार को निकले अंतिम चरण के साथ यात्रा संपन्न हुई। इस दौरान विधायक बख्शीश सिंह ने कहा कि हमें अपने गुरूओं व महापुरूषों के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र के निर्माण में योगदान देना चाहिए। महात्मा गांधी की सोच थी कि देश स्वच्छ, सुंदर व गरीबी मुक्त हो और भाजपा सरकार इसी सोच के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में काम कर रही है।
पदयात्रा का मुख्य उदेश्य भाजपा सरकार में हुए विकास कार्यों के बारे में जनता को अवगत करवाना रहा। पदयात्रा सालवन चौक, जींद चौक, बस स्टैंड होते हुए गुरूद्वारा चौक में पहुंची। बाद में विधायक बख्शीश सिंह ने गुरूद्वारा में माथा टेककर आर्शीवाद प्राप्त किया। फिर पदयात्रा मेन बाजार से होते हुए वापस पंजाबी धर्मशाला पहुंची। पदयात्रा में शामिल हुए भारी जनसैलाब को विधायक बख्शीश सिंह ने सभी मौजूदा कार्यकर्ताओं और जनता का भारतीय जनता पार्टी और उसकी नीतियों में विश्वास जताने पर सभी का आभार प्रकट किया। यात्रा के दौरान विधायक ने लोगों को असंध में हुए विकास कार्यों के बारे में अवगत भी करवाया। यात्रा में निसिंग सरपंच एसोसिएशन के प्रधान प्रवीन नरवाल, असंध नपा चेयरमैन दीपक छाबड़ा, असंध सरपंच एसोसिएशन प्रधान गुरजंट थल, बृज लाल, कई गांवों के सरपंच, नगरपालिका के सभी सदस्य मौजूद रहे।
Metal scrap assessment Ferrous waste remolding Iron scrap buyback
Ferrous material pricing analysis, Iron scrap material recovery, Scrap metal compliance
Aluminium scrap export-import regulations Aluminium scrap slag processing Environmental metal stewardship