विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने किया गांव उपलानी में करीब 74 लाख रूपये के विकास कार्यो का उद्घाटन व शिलान्यास
सत्यखबर, असंध ( रोहताश वर्मा ) प्रदेश सरकार ने गत 4 वर्ष के कार्यक ाल में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाने के साथ-साथ विकास के नए आयाम स्थापित करके समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति के जीवन स्तर को उंचा उठाने का काम किया है,जिसके फलस्वरूप आमजन को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है।
विधायक शुक्रवार को गांव उपलानी में 22 लाख रूपये की लागत से बनी गांव की फिरनी, 11 लाख रूपये की लागत से तैयार फिरनी से जसविन्द्र के मकान तक की गली, 10 लाख रूपये की लागत से तैयार आगंनवाड़ी भवन,12 लाख रूपये की लागत से शिवधाम में नवीनीकरण के कार्य व 3 लाख रूपये की लागत से बनी स्कूल की गली का उद्घाटन तथा साढ़े 15 लाख रूपये से बनने वाले सामुदायिक केन्द्र का शिलान्यास करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
विधायक ने कहा कि हाल ही में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीब लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए चलाई गई प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) बहुत बड़ी योजना है, जिसके तहत प्रत्येक वर्ष गरीब परिवारों क ो किसी भी प्रकार की बीमारी पर होने वाले 5 लाख रूपये तक के खर्च को सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने 1 नवम्बर से सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशनों को 2 हजार रूपये प्रतिमाह करके अपने चुनावी वायदे को भी पूरा किया है। विधायक ने कहा कि भाजपा गरीब,किसान,मजदूर व अन्य सभी वर्गो के कल्याणार्थ कार्य कर रही है। आमजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व परियोजनाओं से लाभान्वित हो रहा है। सरकार द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाते हुए ऑनलाईन योजनाओं का सीधा लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। गरीब परिवार की महिलाओं को धुंए की समस्या से निजात दिलाने के लिए मुफ्त गैस कनैक्शन वितरित किये जा रहे है।
विधायक ने कहा कि इस क्षेत्र से पूर्व की सरकारों ने हमेशा भेदभाव किया है और विकास के नाम पर केवल वोट बटोरने का काम किया है,लेकिन जब से प्रदेश की बागडोर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सम्भाली है,तब से पूरे प्रदेश के साथ-साथ इस क्षेत्र में भी विकास कार्यो की झड़ी लगी हुई है। असंध विधानसभा क्षेत्र में कोई भी गांव ऐसा नहीं है,जो विकास से अछूता हो। आज करोड़ों रूपये की लागत से हर गांव में गलियों व नालों को पक्का करना, सडक़ों का विस्तारीकरण व सुदृढीकरण,स्कूल के कमरों व चारदीवारी निर्माण, सामुदायिक भवन, आगंनवाड़ी केन्द्र, ग्राम सचिवालय,खेल स्टेडियम, व्यायामशालाओं का निर्माण करवाने के साथ-साथ अनेकों मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।
इस अवसर पर बीडीपीओ नरेश कुमार, एसडीओ पीआर परमिन्द्र कोहली, ग्राम सरपंच सलिन्द्र कुमार, दर्शन लाल, शीशपाल पंघाला,सुरेश भगत चोरकारसा, अवतार गुडडू रंगरूटी खेड़ा, राजेन्द्र राणा जेई,मा०नाथी राम, सतीश राणा, रमेश जांगड़ा मंडल महामंत्री, बेदपाल राणा,सुबे सिंह, सूरत सिंह, सेवा सिंह,समे सिंह, दलेल सिंह, पंडित चंदगी राम पटवारी, बलकार सिंह, ओमप्रकाश सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
Post Views: 32
Industrial scrap metal buyers Ferrous metal scrap yard Scrap iron recover
Ferrous material material flow analysis, Iron reclaiming yard collection, Metal scrap export regulations
Dirty aluminum scrap Scrap aluminium technologies Metal waste logistics