सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
अपने समाजसेवी की बदौलत क्षेत्र में चर्चित विधायक रामनिवास सुरजाख्ेाड़ा ने नरवाना की डेहा बस्ती में गरीब व जरूरतमंदों को राशन बंटवाया। उन्होंने राशन की किट को अपने कार्यकर्ता बलदेव शर्मा की टीम के माध्यम से फ्री बंटवाया। रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि कोरोना का सबसे बढिय़ा इलाज यह है कि हम सब घर पर रहें, सुरक्षित रहें। लॉक डाउन का पालन करने में सरकार का सहयोग करें। इस आपदा से निपटने के लिए सरकार आवश्यक प्रबंध करवा रही है। लॉक डाउन में दिक्कतें जरूर आती हैं, लेकिन घर में रहने के सिवाय कोई चारा भी तो नहीं है। इससे पहले भी विधायक कई गरीब बस्तियों में फ्री में राशन वितरित कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त हल्के के सभी गांवों में सेनेटाइज की पेटी पहुंचाई जा चुकी हैं।
Aluminium scrap prices Aluminium scrap partnership opportunities Metal reclamation and reprocessing