सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गुरुवार देर सांय हल्का विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा अनाज मंडी एसोसिएशन कार्यालय में पहुंंचे और विधानसभा में जीत दिलाने के लिए सभी व्यापारियों का धन्यवाद किया। रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि हल्के की 36 बिरादरी ने जो उनका समर्थन और सहयोग किया है, वो इस अहसान का बदला चुकाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। व्यापारियों ने विधायक के सामने दर्जन भर मांगे, जिनमें मुख्य तौर पर शहर की सफाई, सीसीटीवी कैमरे तथा व्यापारियों को आने वाली समस्याओं से संबंधित थी। विधायक ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे शहर की सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान देंगे। मंडियों में व्यापारियों को आने वाली बारदाना, लोडिंग तथा पेमेंट समय पर दिए जाने पर अधिकारियों को कहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने आढ़तियों व किसानों के हितों के लिए कई योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है। उन्होंने कहा कि गेहूं के सीजन मेें आढ़तियों को फसल खरीदने के दौरान आवश्यक सामान मुहैया करवाया जाएगा, इसके अतिरिक्त किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए मंडियों में रात नहीं गुजारनी पड़ेगी और फसल मंडी में आते ही बिक जाएंगी। इस मौके पर मंडी एसोसिएशन के प्रधान जयदेव बंसल, मियां सिंह सिहाग, शशिकांत शर्मा, प्रदीप बूरा, अनिल बद्दोवाल, भूपेंद्र मोर, सुरेंद्र गोयत, राजीव शर्मा, सतपाल मोर, सतीश सुरजाखेड़ा आदि मौजूद थे।
Aluminium sustainable recycling Aluminium recycling investments Metal waste transportation services