सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन लगाया हुआ है। ताकि लोग अपने घरों में रहकर सुरक्षित रह सके और दूसरोंं के संपर्क में न आकर कोरोना वायरस से संक्रमित न हो सके। वहीं लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी-मजदूरी करने वाले लोग काम पर न जाने के कारण घर पर ही रह रहे हैं। जिससे उनको खाने के लाले हो गये हैं। ऐसे समय में हलका विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने इंदिरा कालोनी में खाद्य आपूर्ति विभाग के सहयोग से गरीब लोगों को राशन बांटा। विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि महामारी के इस दौर में एक-दूसरे का सहयोग करने की जरूरत है। इसलिए सभी दानवीर लोगों को आगे आकर गरीब व जरूरतमंद लोगों को राशन व भोजन देने की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें और घर के अंदर ही रहें। उन्होंने कहा कि मुंह को ढककर रखें और हाथ को अच्छी तरह से पानी से धोयें। इस अवसर पर हलकाध्यक्ष मियां सिंह सिहाग, एएफएसओ सतीश सेतिया, टहल सिंह, सतीश सुरजाखेड़ा, सुरेंद्र, पिंटू सरवाटा आदि मौजूद रहे।
Aluminium scrap lifecycle management Aluminium scrap market outlook Scrap metal storage
Aluminium scrap resource recovery Aluminium scrap testing procedures Metal recycling industry