नारायणगढ़ , (सरिता धीमान) -विधायक शैली चौधरी ने राधा स्वामी सत्संग भवन नारायणगढ़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककड़ माजरा व संत निरंकारी सत्संग भवन नारायणगढ़ का दौरा कर प्रवासी मजदूरों के ठहराव व खाने पीने के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। प्रबंधकों ने विधायक शैली चौधरी को जानकारी देते हुए बताया कि राधा स्वामी सत्संग भवन नारायणगढ़ में नारायणगढ़ प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों एवं कामगारों को ठहराया गया है। राधा स्वामी सत्संग भवन नारायणगढ़ व शहजादपुर में लगभग 350 लोगों के ठहरने व खाने पीने तथा दवाई आदि का प्रबंध किया गया है। इन प्रवासी मजदूरों एवं कामगारों की सत्संग घर के सेवादारों द्वारा पूरी देखभाल की जा रही है।
विधायक शैली चौघरी ने यहां ठहरे हुए लोगों को सम्बोधित भी किया और राधा स्वामी सत्संग भवन के प्रबंधन व सेवादारों तथा बाबा जी का आभार भी व्यक्त किया।
राधा स्वामी सत्संग घर नारायणगढ़ के सचिव रमन जग्गी ने बताया कि सत्संग घर में ठहरे हुए व्यक्तियों की सभी जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। तीनों समय खनाा दिया जा रहा है। मैउिकल सुविधाएं भी दी जा रही हैं। मैउिकल जांच में किसी को कोई समस्या नहीं आई। रमन जग्गी ने बताया कि सत्संग घर के लगभग 70 सेवादार हर समय सेवा कर रहे हैं और सभी सेवादार आगे भी हर सेवा के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ प्रशासन इन लोगों को जितना भी समय यहां रखना चाहेगा सत्संग घर की ओर से इन्हें पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।
विधायक शैली चौधरी ने कहा कि विधानसभा नारायणगढ़ पर बाबा जी की विशेष कृपा है। यहां अभी तक कोई भी कोरोना का मरीज नहीं है। बाबा जी से हाथ जोडक़र अरदास है कि बाबा जी अपनी कृपा बनाए रखें। लोग खुशहाल हों और इस बीमारी से बचे रहें। सभी लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं। सभी घरों के अंदर हैं। बीमारी से बचने का एक ही उपाय है कि हम सभी घरों के अंदर रहें। उन्होंने सेवा कर रहे सेवादारों की प्रशंसा भी की।
Scrap copper alloys Scrap copper theft prevention Scrap metal remanufacturing
Scrap Copper cable sorting, Metal salvage services, Reception of Copper scrap
Metal trade compliance Ferrous material recycling industry updates Iron recovery and recycling
Ferrous metal salvage and recycling, Iron waste collection points, Metal recovery and reprocessing center