सत्य खबर, नारायणगढ़। विधायक शैली चौधरी ने राधा स्वामी सत्संग भवन नारायणगढ़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककड़ माजरा व संत निरंकारी सत्संग भवन नारायणगढ़ का दौरा कर प्रवासी मजदूरों के ठहराव व खाने पीने के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। प्रबंधकों ने विधायक शैली चौधरी को जानकारी देते हुए बताया कि राधा स्वामी सत्संग भवन नारायणगढ़ में नारायणगढ़ प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों एवं कामगारों को ठहराया गया है। राधा स्वामी सत्संग भवन नारायणगढ़ व शहजादपुर में लगभग 350 लोगों के ठहरने व खाने पीने तथा दवाई आदि का प्रबंध किया गया है। इन प्रवासी मजदूरों एवं कामगारों की सत्संग घर के सेवादारों द्वारा पूरी देखभाल की जा रही है।
राधा स्वामी सत्संग घर नारायणगढ़ के सचिव रमन जग्गी ने बताया कि कोरोना वायरस से रोकथाम हेतू किए गए लॉक डाउन के चलते हरियाणा सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों एवं कामगारों को पलायन नहीं किये जाने की अपील के मद्देनजर नारायणगढ़ प्रशासन द्वारा शहजादपुर व नारायणगढ़ में प्रवासी मजदूरों एवं कामगारों के रहने का प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि राधा स्वामी सत्संग घर में ठहरे हुए व्यक्तियों को तीनों समय का खाना व मैडिकल सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मैडिकल जांच में किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या नहीं आई। सत्संग घर को बार-बार सेनेटाइज किया जा रहा है और इन लोगों को जरूरत की चीजें जैसे बिस्तर, चप्पल, साबुन, टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश व दवाई आदि उपलब्ध कराई जा रही हैं। जग्गी ने बताया कि सत्संग घर के लगभग 70 सेवादार हर समय सेवा कर रहे हैं और सभी सेवादार आगे भी हर सेवा के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ प्रशासन इन लोगों को जितना भी समय यहां रखना चाहेगा सत्संग घर की ओर से इन्हें पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। विधायक शैली चौधरी ने कहा कि विधानसभा नारायणगढ़ पर बाबा जी की विशेष कृपा है कि यहां कोरोना का कोई भी मरीज नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी बाबा जी से प्रार्थना है कि सभी लोग खुशहाल हों और बाबा जी सभी पर विशेष कृपा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए सभी को अपने घरों के अंदर ही रहना है। उन्होंने संकट की घड़ी में सेवा कर रहे सेवादारों व प्रशासन का सहयोग कर रहे लोगों की प्रशंसा भी की। विधायक ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान नारायणगढ़ क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं आनी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी कोई परेशानी आती है तो वह व्यक्ति उनसे सम्पर्क कर सकता है। इस अवसर पर संदीप नखड़ौली, नरेन्द्र देव शर्मा, चमन लाल पंजलासा, डा. सुरेश धीमान, श्याम लाल धीमान, प्रवीण कपूर, रति राम, देश बंधु जिंदल, रामेश्वर शर्मा, करनैल सिंह भी मौजूद थे।
Aluminium recycling compliance Aluminium scrap industry collaboration Metal recycling industry regulations