सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – जननायक जनता पार्टी ने अपनी कार्यकारिणी में विस्तार करते हुए सफीदों के वरिष्ठ नेता विनोद सिंगला को बड़ी जिम्मेवारी देते हुए उन्हे प्रदेश सचिव बनाया है। विनोद सिंगला के प्रदेश सचिव बनने से सफीदों हलके के पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। विनोद सिंगला को यह जिम्मेवारी पार्टी सुप्रीमों पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने सौंपी है। दुष्यंत चौटाला ने विनोद सिंगला को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि वे क्षेत्र में जजपा के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करें।
पार्टी में महत्वपूर्ण पद से नवाजने के लिए विनोद सिंगला ने पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हे जो यह जिम्मेवारी सौंपी है उस पर खरा उतरते हुए वे दिन-रात करके निभाने का प्रयास करेंगे तथा पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
Metal reclamation center Ferrous material drop-off Iron scrap baling services
Ferrous material utilization, Iron recovery facility, Scrap metal recovery and trading
Aluminium scrap recycling process Aluminium scrap verification Metal reclaiming processing