हरियाणा

विपक्षी पार्टियां एक होने पर भी भाजपा बनाएगी सरकार – धनखड़

सत्यखबर चरखी दादरी (विजय कुमार) – कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने विपक्षी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज हरियाणा में भाजपा की लहर इस कदर है कि चाहे विपक्षी दल एक हो जाएं, भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा को हराने के लिए लोकसभा में पूरा विपक्ष एक हुआ है, लेकिन सफल नहीं हो पाए। भाजपा ही लहर से विपक्षी बौखलाए हुए हैं। लेकिन भाजपा सभी सीटों पर जीत दर्ज करके फिर से रिकार्ड बनाएगी।

मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ दादरी में पूर्व सीएम मा. हुकम सिंह की पुण्य तिथि पर आयोजित विद्यार्थी सम्मान समारोह में पहुंचे थे। मा. हुकम सिंह मैमोरियल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने परीक्षाओं में सरकारी स्कूलों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बाढड़ा विधायक सुखविंद्र मांढी, फाउंडेशन चेयरमैन जोगेंद्र अहलावत व पूर्व सीएम के बेटे राजबीर भी उपस्थित थे। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि लोकसभा चुनाव में तो रोहतक व सोनीपत में विपक्ष की सभी पार्टियां एकजुट हो गई थी, लेकिन भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ा।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

सभी सीटें जीतकर रिकार्ड बनाया है। इसी तरह विधानसभा चुनाव में भाजपा की लहर में विपक्ष चाहे एक हों या अनेक, सरकार भाजपा की ही बनेगी। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के इनेलो से सीएम उम्मीदवार बनाने के बयान पर धनखड़ ने कहा कि ये सब बातें हवा में हैं। भाजपा के समक्ष कोई दल नहीं टिकेगा। उन्होंने चरखी दादरी विधानसभा से चुनाव लडऩे पर कहां कि ये पार्टी तय करेगी कि उनको कहां से चुनाव लडऩा है। जहां से निर्णय लिया जाएगा वे चुनाव लडऩे को तैयार हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार ने सरसों का एक-एक दाना खरीद है, जो रोक लगी थी पूरी खरीदने के लिए थी। नियमों अनुसार पूरा अनाज खरीदा है।

खरीदे गए अनाज की पेमेंट किसानों को दी जा रही है, बकाया राशि भी जल्द मिलेगी। इससे पूर्व मंत्री ने पूर्व सीएम पूर्व सीएम मा. हुकम सिंह को जननेता बताते हुए कहा कि उन्होंने सदैव सादा जीवन व्यतीत करते हुए हर वर्ग के भले के लिए कार्य किया था। आज उनके नाम से विद्यार्थियों को सम्मान देना उनके लिए गर्व की बात है।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button