Haryana
विभिन्न समस्याओं व मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करने को लेकर किया गया सीएमई का आयोजन
हृदय रोग विशेषज्ञ ने दी विभिन्न महत्त्वपूर्ण जानकारियां सत्यखबर, महेंद्रगढ़ (मुन्ना लाम्बा) – यदुवंशी हॉस्पिटल व नीमा ईकाई द्वारा संयुक्त रूप से किया गया सीएमई का आयोजन। बुधवार देर शाम महेंद्रगढ़ स्थित राजा मैरिज पैलेस में यदुवंशी हॉस्पिटल रेवाड़ी व नीमा ईकाई महेंद्रगढ़ के सौजन्य से सीएमई का आयोजन किया गया जिसमें ह्रदय रोग विशेषज्ञ […]
हृदय रोग विशेषज्ञ ने दी विभिन्न महत्त्वपूर्ण जानकारियां
सत्यखबर, महेंद्रगढ़ (मुन्ना लाम्बा) – यदुवंशी हॉस्पिटल व नीमा ईकाई द्वारा संयुक्त रूप से किया गया सीएमई का आयोजन। बुधवार देर शाम महेंद्रगढ़ स्थित राजा मैरिज पैलेस में यदुवंशी हॉस्पिटल रेवाड़ी व नीमा ईकाई महेंद्रगढ़ के सौजन्य से सीएमई का आयोजन किया गया जिसमें ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुप्रतिक्ष यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सीएमई में महेंद्रगढ़ क्षेत्र के अनेकों डॉक्टरों ने हिस्सा लिया तथा विभिन्न समस्याओं व मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर डॉ. सुप्रतिक्ष यादव द्वारा हृदय रोगों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि हृदय हमारे शरीर का एक मुख्य अंग होता है। हृदय की मांसपेशिया जीवंत होती है तथा उन्हें जिन्दा रहने के लिए आहार व ऑक्सीजन की जरूरत होती है। जब एक या ज्यादा आर्टरी रुक जाती हैं तो हृदय की कुछ मांसपेशियों को आहार व ऑक्सीजन नहीं मिल पाती। इस स्थिति को हार्ट अटैक यानी दिल का दौरा कहा जाता है। उन्होंने बताया कि इसके लक्षण कुछ समय पहले ही दिखाई देने लग जाते हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर ऐसी समस्याओं से निपटा जा सकता है। इस मौके पर महेंद्रगढ़ नीमा के नवनियुक्त प्रधान डॉ. धर्मेंद्र धनखड़ समेत क्षेत्र के अनेकों चिकित्सकों ने हिस्सा लेकर विभिन्न समस्याओं व मुद्दों पर चर्चा कर समाधान किया।
1 Comment