असंध :रोहताश वर्मा
कैथल रोड स्थित विवेकानंद विद्या निकेतन मे श्री
कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बडे श्रद्वा व उल्लास से मनाया गया । कार्यक्रम
का शुभारम्भ भगवान कृष्ण की आरती व तिलक से किया गया वही सबसे पहले स्कूल
के प्रधानाचार्य विजय गौड ,मुख्याधापिका गीता ,प्रवेश गर्ग व हरविन्द्र
कौर ने भगवान कृष्ण की आरती उतारी और तिलक लगातार आर्शीवाद लिया ।
कार्यक्रम मे बच्चो द्वारा संास्कृतिक व नृत्य के द्वारा कान्हा के जन्म
की खुशिया मनाई गई ।बच्चो द्वारा किए गए नृत्य व झांकियो के साथ वातावरण
कृष्णमय हो गया । इस अवसर पर कृष्ण-सुदामा,राधा-कृष्ण व गोपियों संग श्री
कृष्ण की रासलीला और अनेक मनमोहक झाकियां प्रस्तुत की गई । प्रधानाचार्य
विजय गौड ने बच्चो को श्री कृष्ण के जन्म व उनके द्वारा किए गए कार्यो के
बारे मे विस्तार से बताया । उन्होने कहा कि श्री कृष्ण के जीवन के जितने
भी रंग व अंग है उनको छोटे-छोटे कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो को दिखाने
का प्रयास किया गया । जिससे न केवल मनोरजंन हुआ बल्कि हमको उनके जीवन से
मिलने वाली सीख है उनकी भी जानकारी मिली जिनको अपने जीवन मे धारण करके और
अपने जीवन को ’यादा उ”ावल बनाकर देश व समाज के समर्पित कर
सकते है । बच्चो ने कार्यक्रम का आनंद लिया वही नृत्य ,नाटक ,रास व होली
खेलकर उन्होने बताया कि किस प्रकार हम एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रह सकते
है । इस अवसर पर स्कूल जन सम्पर्क अधिकारी सुरेश शास्त्री ,दीपक ,संजीव
,शिखा शर्मा ,नीतु ,वंदना ,भारती ,नवदीप कौर ,विपिन ,सुशील व सुरेन्द्र
सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।
Metal reclamation and reprocessing solutions Ferrous material environmental education Scrap iron utilization
Ferrous material recycling reliability, Iron and steel recovery and recycling, Scrap metal salvage center
Copper scrap inventory management Copper scrap recovery efficiency Metal shredding services
Copper cable price per pound, Scrap metal regeneration, Copper scrap track and trace