सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – मोदी जी थारा के कहणा, सड़क्यां के लगा दिए ठाठ, पेट का पाणी हाल्लै कोन्या उठ रैया धर्राट व देशभक्त म्हारा मुख्यमंत्री खत्म करया बेईमाना, बदल रहया हरियाणा रै भाइयो, बदल गया हरियाणा जैसे गीत आजकल गांव-गांव में गूंज रहे हैं। प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की टीमें विशेष प्रचार अभियान के तहत एसडीएम डॉ वेदप्रकाश के मार्गदर्शन में गांव-गांव जाकर सरकारी नीतियों, योजनाओं व कार्यक्रमों के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर भी आमजन को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं। प्रचार टीमों द्वारा विशेष अभियान के तहत गांव ढिगावा, फरटिया, झूप्पा में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं एवं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचानें के लिए विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो के निर्देशानुसार 3 जून से 3 जुलाई तक विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभाग की भजन पार्टियां गांव-गांव जाकर आमजन को सरकार की नीतियों व अलग-अलग विभागों की उन योजनाओं की जानकारी दे रही हैं जो जनता से सीधी जुड़ी हुई हैं। इन योजनाओं की जानकारी पहुंचाकर आमजन को इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
गांवों में विभागीय प्रचार अमले द्वारा आमजन को म्हारा गांव जगमग गांव, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्मार्ट सिटी, भावांतर भरपाई योजना, फसल बीमा योजना, फैमिली आईडी, स्वच्छता अभियान, सीएम विंडो, ई-रजिस्ट्रेशन सहित सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण नीतियों के साथ-साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल ही जीवन है, पर्यावरण संरक्षण व बाल विवाह निषेध जैसे सामाजिक मुद्दों पर जागरूक भी किया जा रहा है। गांवों में आमजन को वर्तमान सरकार द्वारा करवाए गए और चल रहे विकास कार्यों से भी अवगत करवाया जा रहा है। प्रचार पार्टियों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी आमजन को गीतों, भजनों व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदान की जा रही है।
Aluminium recycling certification process Scrap aluminium price fluctuations Scrap metal recycling