सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
विश्वकर्मा मंदिर एवं धर्मशाला के प्रांगण में श्री विश्वकर्मा धीमान समाज की एक बैठक राज्य महासचिव दयाल सिंह धीमान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विश्वकर्मा धीमान समाज की कई मांगोंं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। तत्वश्चात सर्वसम्मिति से विश्वकर्मा धीमान समाज नरवाना इकाई का गठन किया गया।
जिसमें रोशन लाल धीमान को प्रधान, विजय खरल को उपप्रधान, सुखबीर कुराड़ को सचिव व राजेन्द्र बेलरखा को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया। राज्य महासचिव दयाल सिंह एडवोकेट ने बताया कि हरियाणा की इकाईयों का गठन करके शीघ्र ही फरवरी माह में राज्य कार्यकारिणी का भी पुनर्गठन किया जाएगा। इस अवसर पर अमित धीमान, रामभगत, सुभाष, सतबीर धीमान, सुरेश, हरिकेश, सुखपाल धीमान व शमशेर धीमान आदि उपस्थित रहे।
Aluminium scrap certification standards Aluminium drilling scrap recycling Scrap metal traders
Metal waste reduction strategies Ferrous material handling services Iron scrap reclaiming processing
Ferrous waste recycling technology, Iron repurposing, Scrap metal utili