Haryana
विश्व कैंसर दिवस पर की मरीजों की स्क्रीनिंग
सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – कस्बे की स्थानीस सीएससी में विश्व कैंसर दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एमओ डा. विकास गर्ग ने ओपीडी के लिए पहुंचें मरीजों को कैंसर संबंधित विस्तृत जानकारी देते स्क्रीनिंग की। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव हेतु हमें समय समय पर शरीर की जांच […]
सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – कस्बे की स्थानीस सीएससी में विश्व कैंसर दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एमओ डा. विकास गर्ग ने ओपीडी के लिए पहुंचें मरीजों को कैंसर संबंधित विस्तृत जानकारी देते स्क्रीनिंग की। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव हेतु हमें समय समय पर शरीर की जांच करवानी चाहिए। कैंसर एक घातक बीमारी है,जिसका महज शुरूआती दौर में ही सफल ईलाज संभव है। तीसरी स्टेज में पहुंचने पर बीमारी लाईलाज बन जाती है।
उन्होंने बताया कि तंबाकू व गुटका खाने से मुंह का, घूम्रपान से फेफडों का, घूल मिट्टी, फोडे, फूंसी, मस्सों, गाठ का आकार बढऩा व अधिक दिनों तक जख्म का ठीक नही होना कैंसर का संकेत है। वहीं महिलाओं के स्तन में गांठ का होना भी कैंसर हो सकता है। सांस की बीमारी व दूषित पानी भी कैंसर को बढ़ावा देती है। उन्होंने शरीर में उपरोक्त लक्षण दिखाई देने पर तुंरत चिकित्सक के परामर्शानुसार जांच करवाकर उपचार लेना चाहिए। मौके पर डा.मुकेश कुमार, एलटी नरेश कुमार, काउंसलर सम्राट सिंह व राजबीर सिंह मौजूद रहे।