सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर देव मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की प्रदेशाध्यक्षा ज्योति गुप्ता व राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट मुनीश गुप्ता के नेतृत्व में क्षेत्र की स्लम बस्ती में रहने वाले व्यक्तियों, महिलाओं व बच्चों को गर्म कपड़े व खाद्य सामग्री वितरित की गई। ज्योति गुप्ता ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नही है।
इसलिए दिव्यांग व्यक्ति को समाज को अपने आप को पीछे नहीं मानना चाहिए, क्योंकि दिव्यांग अपनी काबिलियत के बल पर मुकाम हासिल कर अपनी काबिलियत सिद्ध कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनका मंच स्लम बस्ती के लोगो की मदद करने आया है, इसलिए अन्य लोगों को भी चाहिए कि वे जरूरतमंद लोगों की मदद करने के साथ साथ दिव्यांग बच्चो की ओर भी ध्यान दें। इस अवसर पर अनुराधा मित्तल, श्वेता गर्ग, विकास मित्तल, सुनील गर्ग उपस्थित थे।
Scrap metal recovery and salvage Ferrous material salvage operations Iron scrap reclaimer
Ferrous material recycling machinery maintenance, Iron reprocessing yard, Metal salvage services
Aluminium scrap weight measurement Aluminium scrap melting furnace Metal recycling industry updates