सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गांव कलौदा खुर्द स्थित वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में हरियाणा दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये। इसमें हरियाणवी लोक नृत्य, भाषण व लघु नाटिका प्रमुख रहे। इसके माध्यम से यह बताया गया कि किस प्रकार हम आगामी वर्षों में हरियाणा को स्वच्छ व समृद्ध बनायेंगे। आज हमारा हरियाणा बिजली, कपड़ा, शिक्षा आदि विभिन्न क्षेत्रों में दिन-प्रतिदिन उन्नति कर रहा है।
स्कूल के प्रांगण में बच्चों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई। निदेशक प्रदीप नैन ने कहा कि जिस रफ्तार से हरियाणा प्रदेश उन्नति कर रहा है, उसे भी बच्चों के साथ सांझा किया। बच्चों द्वारा बनाई गई मानव श्रृंखल की प्रशंसा करते हुए बच्चों को अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी, ताकि भविष्य में हरियाणा प्रदेश के विकास में अच्छा योगदान दे सके। इस अवसर पर प्राचार्या वीना डारा, सुनीता, भावना आदि स्कूल स्टाफ मौजूद था।
Metal reclamation and salvage Ferrous material recycling expos Iron waste recovery facility
Ferrous material recycling machinery maintenance, Iron waste reusing services, Environmental metal recycling practices
Aluminium scrap bundling Aluminium recycling machinery advancements Scrap metal quality assurance