सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- वेदांता इंटरनैशनल स्कूल कलौदा खुर्द में टीकाकरण का आयोजन किया गया। जिसमें अभियान के तहत खसरा व रूबैला के प्रति सुरक्षा प्रदान करने के लिए एम.आर. का टीका विद्यार्थियों को दिया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कपिल शर्मा, सुरेश रानी व मंजू ने विद्यार्थियों को इनके बचाव व समाधान के बारे में जानकारी दी। स्कूल निदेशक प्रदीप नैन, रवि श्योकंद व प्राचार्या वीना डारा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा रूबैला व खसरा की रोकथाम के लिए जो कदम दठाया है, वह सराहनीय है और यह विद्यार्थियों के भविष्य का सुरक्षा चक्र है। टीकाकरण अभियान के तहत विद्यार्थियों को उचित खाद्य-सामग्री उपलब्ध करवाई गई और बच्चों को इन बीमारियों से बचने और अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया।
Aluminium scrap inventory logistics Scrap aluminium baler Metal scrap reprocessing
Scrap metal salvage Ferrous metal reprocessing Iron scrap reforming
Ferrous scrap yard, Iron disposal and recovery, Scrap metal recovery facility