सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – गांव कलौदा खुर्द के वेदांता इंटरनैशनल स्कूल में दीया सजाओ, रंगोली व कार्ड मैकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के कार्ड, रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल निदेशक प्रदीप नैन व चेयरमैन रवि श्योकंद ने प्रतियोगिता का निरीक्षण कर विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में चारों हाउस के विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगी रंगोली बनाकर प्रतियोगिता को रोचक बना दिया।
प्राचार्या वीना डारा ने दीवाली का महत्व बताते हुए आपस में प्रेमभाव से त्यौहार मनाने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यार्थियों को पटाखा मुक्त दीवाली मनाने के लिए प्रेरित किया, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके। इस दौरान विद्यार्थियों ने पटाखा मुक्त दीवाली मनाने की शपथ ली और अन्य को भी जागरूक करने के लिए कहा। इस अवसर पर करूणा, वंदना, अनु, अनिता, शिल्पा, सुनीता, संयोगिता, रितु सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।
Metal waste inspection Ferrous material pricing strategies Iron waste reclamation yard
Ferrous metal reclaiming and reprocessing, Iron waste recovery services, Metal recycling and reclamation facility
Aluminium scrap demand analysis Aluminium scrap marketing Metal refuse reclamation
Scrap metal reclamation centers Ferrous material diagnostics Iron and steel scrapping yard
Ferrous material awareness campaigns, Recycling iron scraps, Scrap metal processing plant